7 साल की डेटिंग के बाद जोड़ा सात जन्मों का रिश्ता जहीर के इश्क में सिर से पैर तक रंगी सोना 2 साल छोटे बॉयफ्रेंड संग धीरे-धीरे इश्क चढ़ा परवान तो एक खास शख्स की वजह से गहरा हुआ प्यार हस्बैंड एंड वाइफ बनकर सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपने शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं दोनों को शादी के बंधन में बंधे दो दिन से ज्यादा का वक्त भी बीत गया है लेकिन अभी तक इनकी शादी की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है आखिर जहीर और सोनाक्षी के ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन से आए इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड जो कर रहे हैं 23 जून की रात मनाए गए जश्ने शका में सोनाक्षी और जहीर की वह रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिली जो अब तक फैंस और कैमरों की निगाहों से छिपी रही थी सैकड़ों मेहमानों की मौजूदगी में भी जहीर और सोनाक्षी एक दूजे में ही डूबे रहे दोनों को साथ देख साफ नजर आ रहा था कि 7 साल की डेटिंग के दौरान इनका रिश्ता कितना गहरा हो चुका है.
लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि कौन है वह शख्स जिसकी वजह से सोनाक्षी और जहीर का प्यार इतना गहरा हुआ जिसकी वजह से इनकी लव स्टोरी शादी के अंजाम तक पहुंची वेल वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस हुमा कुरेशी है जी हां हुमा ही है व शख्स जिनके चलते सोनाक्षी और जहीर के प्यार का रिश्ता इतना गहरा और मजबूत हुआ दरअसल हुमा कुरेशी जहीर और सोनाक्षी दोनों के ही बेहद करीब हैं या यूं कहें कि हुमा कपल की बेस्ट फ्रेंड है तो वहीं हुमा के भाई साकिब सलीम सोनाक्षी को अपनी बहन मानते हैं और जहीर के साथ तो साकिब की गहरी और अच्छी दोस्ती है आपको बता दें कि हुमा कुरेशी जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2022 में आई फिल्म डबल एक्सल में एक साथ काम किया था इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान यह तीनों अच्छे दोस्त बन गए थे जिसके बाद से ही यह कपल हमेशा हुमा और साकिब के साथ ही स्पॉट होता था.
मूवी डेट पर जाना हो या फिर डिनर आउटिंग्स पर बॉलीवुड में शादी ब्याह का मौका हो या फिर ईद और दिवाली पार्टीज का हुमा साकिब सोनाक्षी और जहीर हमेशा बेस्ट फ्रेंड्स की तरह साथ-साथ ही स्पॉट होते हैं तो वहीं बीते दिनों जब सोनाक्षी और जहीर के वेडिंग फंक्शन शुरू हुए तो यहां भी हुमा और साकिब अपने जिगरी दोस्तों की खुशी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए थे सोनाक्षी की बैचलरेट पार्टी से लेकर मेहंदी की रस्म तक हुमा हर फंक्शन में शामिल रही वहीं शादी से एक रात पहले हुमा कुरेशी भाई साकिब के साथ सोनाक्षी के माइ के रामायना भी पहुंची थी पूनम सिन्हा के पैर छूकर हुमा आशीर्वाद लेती भी नजर आई थी और वहीं शादी वाले दिन तो साकिब सलीम सोनाक्षी के भाई का फर्ज निभाते दिखे थे लव और कुश की गैर मौजूदगी में साकिब ही बहन जैसी सोनाक्षी को फूलों की छाव तले लेकर आए थे.