[संगीत] सीमा सजदे और सुहेल खान के तला के बीच पिसा 10 साल का बेटा योहान से अलग हो चुके हैं सोहेल और सीमा के बीच दूरियों की खबरें कुछ समय पहले आई थी जिसके बाद इन दोनों ने ऑफिशियल इस बात को कबूल लिया है कि अब यह साथ नहीं रहते और साथ ही इनका डिवोर्स भी सबके सामने आ चुका है सोहेल से अलग होने के बाद सीमा की जिंदगी में दूसरे शख्स की एंट्री भी हो चुकी है.
जैसे कि सब जानते हैं सीमा सचसे लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइफ्स का हिस्सा है जिसका तीसरा सीजन भी अब लाइव हो चुका है और इस बार सीमा की लव लाइफ से जुड़े खुलासों की वजह से यह शो काफी चर्चा में भी है शो के अंदर सीमा ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह अपनी निजी जिंदगी में मूव ऑन कर गई हैं और विक्रम आहुजा नाम के शख्स को डेट कर रही हैं शो में सीमा ने सब को विक्रम के बारे में बताते हुए यह भी बताया था कि विक्रम वही शख्स है.
जिनके साथ उनकी सगाई हुई थी लेकिन इस सगाई को सीमा ने सोहेल खाने के लिए तोड़ दिया था विक्रम को धोखा देकर सीमा ने सोहेल के साथ घर से भाग कर निने काह किया था हालांकि सीमा और सोहेल शादी के 24 साल बाद अलग हो गए हैं तो अब विक्रम आहुजा सीमा सजते ही की जिंदगी में दोबारा लौट आए हैं और इस बार तो उन्होंने अपने प्यार की अलग दुनिया भी बसा ली है सीमा विक्रम के साथ मुंबई के लोअर परेल में स्थित एक लगजरी फ्लैट में शिफ्ट हुए हैं.
शो में सीमा को विक्रम के साथ मिलकर उनके लव नेस्ट को सजाते हुए भी देखा जा सकता है विक्रम घर को सजाने में सीमा की मदद कर रहे हैं तो वहीं शो में सीमा और उनके जवान बेटे निर्वान की बातचीत भी दिखाई गई है जब सीमा ने बड़े बेटे निर्वान खान के सामने पहली बार अपने नए रिश्ते का खुलासा किया तब निर्वाण का रिएक्शन क्या था इसकी भी जानकारी सामने आ सीमा ने निर्वान के सामने अपने नए रिश्ते का खुलासा करते हुए पूछा कि क्या वह इससे नाराज है.
तो निर्वान नहीं में जवाब देते हैं इसके बाद निर्वान आगे कहते हैं माय पॉइंट पर तो आपको मूव ऑन करना ही था आपको भी एक कंपेनिया की जरूरत होगी और यह ठीक है हालांकि निर्वान ने मां से बात करने के दौरान यह खुलासा भी किया कि जब उनके माता-पिता अलग हो रहे थे तो वह और उनके छोटे भाई काफी परेशान थे साथ ही निर्वान ने अपनी मां को बांदरा में दोबारा शिफ्ट होने का मशवरा भी दिया ताकि वह जब चाहे आसानी से उनसे मिल पाए निर्वान ने बात करते हुए बताया.
आपका तलाक सार्वजनिक हो गया था और यह उस समय हुआ जब योहान शायद तलाक शब्द का मतलब भी नहीं जानता था तो जब यह सब हो रहा था वह शायद सब कुछ सीख रहा था मैंने उसे देखा है वह तलाक का मतलब खोजता था क्या होता है यह सब उसके लिए बहुत नया था बेटे को यह भी बताती हैं कि विक्रम उनसे उम्र में एक साल बड़े हैं जिसके बाद निरवान कहते हैं कि फिर ठीक है मुझे कोई दिक्कत नहीं है.
आप खुश हो तो मैं भी खुश हूं आप वैसे भी कब तक एक स्ट्रेसफुल माहौल में रहते अब निर्वान और सीमा के बातचीत से साफ है कि मां की नई लव स्टोरी से 23 साल के निर्वान को जरा भी ऐतराज नहीं है वैसे जब से सीमा ने तलाक के बाद अपने नए रिश्ते का ऐलान किया है तभी से हर कोई यह जानना चाह रहा था कि आखिर विक्र आहुजा कौन है जिन्होंने सीमा की जिंदगी में पूरे फिल्मी अंदाज में दोबारा एंट्री की है तो आपको बता दें कि विक्रम आहुजा बॉबी देओल की वाइफ तान आहुजा के भाई है तो इस हिसाब से विक्रम बॉबी देओल के साले लगते हैं.