एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को लगा बड़ा झटका शिल्पा शेट्टी के हाथ से जाएगा उनका जुहू वाला सी फेसिंग घर इसके अलावा लोनावला के पास पावना लेक पर उनका जो फार्म हाउस है वो भी उनके हाथ से जाने वाला है क्या शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अब बेघर हो जाएंगे क्या उन्हें जूहू से कहीं और शिफ्ट होना पड़ेगा वे लेटेस्ट खबरें जो आ रही है वो तो इसी तरफ इशारा कर रही है क्योंकि शिल्पा शेट्टी और उनके पति राजकु को इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है.
इस नोटिस में शिल्पा शेट्टी को अपना जूहू वाला बंगलो और पावना लेक पर उनका जो फार्म हाउस है वह दोनों ही खाली करने के ऑर्डर्स दिए गए हैं आपको बता दें कि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग और पंजी स्कीम का है राजकुंज एक बिजनेस से जुड़े थे जिसमें उन्होंने लोगों को इन्वेस्ट करने के लिए कहा था और उसके बाद कुछ बड़े रिटर्न्स की बात कही थी हालांकि उन लोगों को वो पैसा रिटर्न नहीं किया गया.
जिसके बाद उन लोगों ने शिकायत की राजकु पर यह केस हुआ और इस केस के तहत राजकुंज और शिल्पा शेट्टी की 100 करोड़ की प्रॉपर्टीज ईडी ने अटैच की थी इन प्रॉपर्टीज में शिल्पा का वो बंगलो शामिल है जहां पर वो अभी रहती है साथ ही पावना लेक पर उनका फार्म हाउस है वो भी अटैच किया था ईडी ने अब रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी साल 27 सितंबर को शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को नोटिस भेज दिया गया था.
कि अपना जूह वाला बंगलो और अपना पावना लेक वाला फार्म हाउस वो दोनों खाली कर दे क्योंकि अब उस पर ईडी का हक है हालांकि शिल्पा शेट्टी और राजकु ने घर खाली नहीं किया उन्होंने कोर्ट में मोहलत मांगी है इसके अलावा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है शिल्पा शेट्टी के वकील ने कोर्ट में यह कहा है कि चाहे नोटिस ईडी ने 27 सितंबर को जारी कर दिया हो कि 10 दिनों में गर खाली करना है.
लेकिन शिल्पा शेट्टी को वो नोटिस 3 अक्टूबर को रिसीव हुआ और अब शिल्पा शेट्टी और उनके पति राजकु हाई कोर्ट में अपना पक्ष रखना चाहते हैं इस पूरे मामले में कल सुनवाई होगी कल शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का भी पक्ष रखा जाएगा और ईडी भी अपनी बात कहेगा लेट्स सी कल क्या फैसला आता है अगर फैसला ईडी की तरफ आया तो शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को अपनी प्रॉपर्टी छोड़नी पड़ सकती है.