24 मार्च को अक्षय कुमार के केसरी चैप्टर 2 का टीज़ आया लोगों ने इसे अच्छा रिस्पांस दिया कहा कि यह फिल्म अक्षय के करियर के सूखे को खत्म करेगी सी शंकर नायर के बायोपिक में अक्षय कुमार वकील बने हैं टीज़ में उन्होंने सिर्फ दो शब्द कहे जिसे सुनकर लोग कतई इंप्रेस हो गए टीज़ के बैकग्राउंड में जो गाना चल रहा है उसके बोल ऐसे हैं शेरा उठो जरा वो भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
मगर उस गाने की असली कहानी क्या है हम आपको बताते हैं केसरी चैप्टर 2 धर्मा प्रोडशंस के बैनर तले बनी एक फिल्म है जिसमें आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगे 1 मिनट 35 सेकंड लंबे इस टीजर में जो गाना बज रहा है उसका नाम है तीर ते ताज जिसे 4 साल पहले बनाया गया था पंजाब के जानेमाने सिंगर मनमोहन वारिस और कमल हीर ने इस गाने को अपनी आवाज दी है पंजाब के ही म्यूजिक कंपोजर संतर ने इसका म्यूजिक दिया है जिस गाने को केसरी 2 के मेकर्स l के बैकड्रॉप पर बजा रहे हैं असल में वो किसान आंदोलन के ऊपर लिखा गया गाना है देश में 26 नवंबर 2020 से 2021 तक किसान आंदोलन चला था.
उसी आंदोलन के सपोर्ट में किसानों के समर्थन में इस गाने को बनाया गया था आंदोलन के ओरिजिनल फुटेज के साथ तीर तेज गाने को प्लाज्मा रिकॉर्ड्स के YouTube चैनल पर शेयर किया गया जिसे अब तक 6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं सुखविंदर अमृत के लिखे इस गाने में सिखों को प्रोत्साहित किया जा रहा है जो लाइन केसरी टीज़ 2 में इस्तेमाल हुई है यह कुछ ऐसे है ओ शेरा उठ जरात ते फिर वही जलवा दिखा अपना बड़ी बेताब है दुनिया तेरी परवाज देखनु यानी दुनिया एक बार फिर से आपकी उड़ान देखना चाहती है.
वैसे किसान आंदोलन के वक्त अक्षय कुमार की खूब ट्रोलिंग भी हुई थी उस वक्त लोगों ने कहा था कि अक्षय खुद को पंजाबी कहते हैं पंजाबियों से जुड़ा हुआ मानते हैं मगर इस आंदोलन में उन्होंने किसानों का साथ नहीं दिया लोगों ने उस वक्त उनकी नागरिकता पर भी सवाल उठाया था उसके बाद किसान आंदोलन को लेकर अक्षय ने सिर्फ एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था किसान देश का बहुत ही अहम हिस्सा है उनके मसलों का समाधान करने की हर कोशिश की जा रही है ये कोशिश नजर भी आ रही है.
आइए समाधान का समर्थन करें ना कि बांटने वाली बातों पर ध्यान दें अब किसानों के समर्थन में बनाए इस गाने का इस्तेमाल केसरी 2 में क्यों किया गया ये तो मेकर्स और अक्षय खुद जाने बाकी जहां तक बात है फिल्म की तो इसमें तीर्थताज गाने को शाश्वत सचदेव ने थोड़े नए तरीके के साथ पेश किया है फिल्म में इसे किस जगह प्लेस किया जाएगा गाने को कैसे ट्रीट किया जाएगा यह 18 अप्रैल के बाद ही पता चलेगा जब केसरी 2 वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी.