शत्रुगन सिन्हा रीना रॉय के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर में थे यह बात तो सब जानते हैं लेकिन शत्रुगन सिन्हा से कभी इस बारे में सुना नहीं कि उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा था जब वह एक तरफ पूनम के पति बने बैठे थे और दूसरी तरफ फिल्म इंडस्ट्री में उनके रीना रॉय के साथ इश्क के चर्चे भी मशहूर थे पहली बार शत्रुगन सिन्हा ने एक इंटरव्यू में अपने उस अफेयर के बारे में बात की है और उन्होंने कहा है.
मैं उनका नाम नहीं लूंगा क्योंकि मुझे उनसे बहुत प्यार मिला है और मेरी जिंदगी में बहुत बदलाव आए हैं उनकी वजह से उन्होंने यह भी कहा कि जब एक आदमी दो कमिटेड रिलेशनशिप में होता है तो आदमी खुद भी बहुत सफर करता है यह सफरिंग फिजिकली और मेंटली दोनों होती है आप गिल्ट से मरते हो जब आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होते हो तो फिर आपको अपनी बीवी के लिए बुरा लगता है और जब आप अपनी बीवी के साथ होते हो तो आप को गर्लफ्रेंड के लिए बुरा लगता है.
कि वह क्या आपकी जिंदगी में सिर्फ एक खिलौने की तरह है शत्रुगन सिन्हा ने आगे कहा कि लव ट्रायंगल में सिर्फ लड़कियां ही सफर नहीं करती है आदमी भी बहुत कुछ झेलते हैं और वह भी इस तरह की सिचुएशन से बाहर आना चाहते हैं साथ ही शत्रुगन सिन्हा ने यह भी माना कि यह सब चीजें उनकी गलती थी वह यंग थे पटना से आए थे चका चौन की समझ नहीं थी स्टारडम को हैंडल करना नहीं आता था इसीलिए कई बार ऐसा हुआ जहां वह फिसले हैं.
और इन चीजों ने उनकी जिंदगी की मुश्किलें बहुत बढ़ाई हैं आपको बता दें कि शत्रुगन सिन्हा रीना रॉय के साथ रिलेशनशिप में थे और रीना रॉय के साथ रिलेशनशिप कंटिन्यू रखते हुए उन्होंने पूनम से शादी की उनके साथ परिवार भी बसाया और एक टाइम पर इस तरह के चर्चे हो गए थे कि शत्रुगन सिन्हा की वाइफ उनका घर संभालती है लेकिन इंडस्ट्री की पार्टीज में शत्रुगन सिन्हा सब जगह रीना रॉय के साथ ही जाते हैं.