एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने बताया कैसे डायरेक्टर ने उसकी वैनिटी वैन में आकर बुरा बर्ताव किया।

साउथ की फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक में अपना जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने बताया कि एक बार जब वह अपने वैनिटी वैन में चेंज कर रही थी तब एक डायरेक्टर सीधा अंदर घुस चला आया शालिनी पांडे ने फिल्म ज्ञान को दिए इंटरव्यू में अपने एक्टिंग करियर के स्ट्रगल के दिनों को लेकर खुलकर बात की है इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा मैंने हमेशा अच्छे मेल्स के साथ काम नहीं किया मैंने ऑन स्क्रीन ऑफ स्क्रीन और क्रू सहित कुछ भयानक पुरुषों के साथ भी काम किया है.

शालिनी पांडे ने आगे कहा अपने करियर के बिल्कुल शुरुआती दिनों में मैं एक साउथ फिल्म कर रही थी डायरेक्टर मेरी गाड़ी में घुस चला आया उसने नॉक तक नहीं किया और मैं चेंज कर रही थी उसने बस दरवाजा खोला और अंदर घुस गया यह उस लड़की के साथ हुआ जिसने अभी बस अपनी पहली फिल्म की है लोग आपको समझाते हैं कि आपको बहुत स्वीट रहना है और किसी के साथ बदतमीजी नहीं करनी है .

वह कहते हैं कि वरना आपको फिल्म नहीं मिलेगी शालिनी ने बताया कि उन्हें भी यही सब समझाया बताया गया था लेकिन उनका पहला रिएक्शन उस वक्त यही था कि वह डायरेक्टर पर भड़क गई एक्ट्रेस ने बताया वो जैसे ही अंदर घुसा मैंने कुछ सोचा ही नहीं वो बस मेरा पहला रिएक्शन था और मैं उस पर चिल्ला पड़ी मैं अपना आप खो बैठी सिर्फ इसीलिए क्योंकि मैं न्यू हूं आप बिना दरवाजा खटखटा अंदर नहीं घुसे चले आ सकते आप मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते यह वो चीज है जो मेरे साथ चली आई.

मुझे एक गुस्सा लड़की की पहचान मिल गई लेकिन मुझे खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ चीजें जिंदगी में करनी पड़ी है.

Leave a Comment