स्त्री टू हुई ब्लॉकबस्टर तो श्रद्धा ने छोड़ा पिता का घर एक्ट्रेस ने किराए पर लिया ऋतिक रोशन का घर अक्षय कुमार की पड़ोसी बनने जा रही है स्त्री हर महीने 85 लाख से ज्यादा किराया देंगी शक्ति की बेटी स्त्री टू साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बनी तो श्रद्धा ने बदल लिया आशियाना एक्ट्रेस का जिस घर में बीता बचपन वह घर छोड़ रही है श्रद्धा मुंबई के जुहू इलाके में ही श्रद्धा ने ले लिया है नया घर और अब वह अपने पिता शक्ति कपूर से अलग रहेंगी श्री टू अब 500 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली है और इससे श्रद्धा कपूर सातवें आसमान पर है.
आलिया दीपिका को पीछे छोड़ व इंडस्ट्री की नंबर वन एक्ट्रेस बन गई हैं instagram2 के ब्लॉकबस्टर होने के जश्न में वो डूबी हैं और इस बीच श्रद्धा कपूर नए घर में शिफ्ट हो रही हैं और अक्षय कुमार की पड़ोसन बनने वाली है दिलचस्प बात है कि अक्षय ने श्री टू में सरक के वंशज का रोल प्ले किया और अब दोनों स्टार्स एक दूसरे के पड़ोसी होंगे एक रिपोर्ट के मुताबिक शक्ति कपूर की बेटी ऋतिक रोशन का घर किराए पर ले रही हैं जो जहू में स्थित है और सी फेसिंग है बता दें कि बीवी सुजैन से तलाक के बाद ऋतिक यहां पर रह रहे थे ऋतिक के इस फ्लैट में चार बेडरूम हैं और वो यहां अकेले रहते हैं बता द कि ऋतिक ने पिछले साल ही मुंबई में दो फ्लैट्स लिए और कहा जा रहा है कि वो ये घर छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो रहे हैं.
रिपोर्ट ये भी है कि ऋतिक भी इसी बिल्डिंग में दूसरे फ्लैट में शिफ्ट हो गए रिपोर्ट्स के मुताबिक वो पहले इस घर का 85 लाख प्रति महीने किराया देते थे और अब श्रद्धा उस घर में रहने आ रही हैं बता दें कुछ समय पहले यह न्यूज़ आई कि पहले वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल न्यूबॉर्न बेबी के साथ इस घर में शिफ्ट होने वाले थे लेकिन अब लगता है श्रद्धा के साथ डील फाइनल है श्रद्धा कपूर किराए के घर में क्यों शिफ्ट हो रही हैं इस बात पर कोई खुलासा नहीं हो पाया आमतौर पर ज्यादातर बॉलीवुड स्टार्स अपने माता-पिता से अलग हुई रहते हैं और वहीं श्रद्धा बॉलीवुड में कर करीब 14 साल काम करने के बाद पिता का घर छोड़कर जा रही हैं बता दें कि श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर का भी घर मुंबई के जहू में है शक्ति कपूर वाइफ शिवांगी और दोनों बच्चों श्रद्धा और सिद्धांत कपूर के साथ मुंबई के पाम बीच स्थित रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्टेड में एक पूरे फ्लोर के मालिक हैं.
जितेंद्र की एडवाइस पर शक्ति ने प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने की सोची 7 लाख का लोन लेकर उन्होंने इस बिल्डिंग में तीन बेडरूम अपार्टमेंट खरीदा 1982 में शादी के बाद इसके बगल वाला फ्लैट उन्होंने लिया 1984 में बेटे के जन्म के बाद इसी फ्लोर का तीसरा फ्लैट भी खरीदा अब वो इस पूरे फ्लोर के मालिक हैं श्रद्धा कपूर और शक्ति कपूर का मुंबई के जहू स्थित इस फ्लैट की कीमत 060 करोड़ बताई जाती है इस बिल्डिंग में उनका यह घर सी फेसिंग है और सारी सुख सुविधाओं से लबरेज है बता दें कि श्रद्धा कपूर की ₹10 करोड़ की नेटवर्थ है वो एक फिल्म के लिए 55 करोड़ फीस लेती हैं इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों की कमाई करती हैं और खुद की क्लोथिंग लाइन भी है जिसका नाम इमारा है इससे भी श्रद्धा कपूर करोड़ों में कमाती हैं कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने 4 करोड़ की फैंस उन्हें बॉलीवुड के नंबर वन एक्ट्रेस बता रहे हैं.