चांद सी खूबसूरत हीरोइन का पति है पैसों की खान, करोड़पति मौलवी से शादी कर बदली एक्ट्रेस की किस्मत

चांद सी खूबसूरत हीरोइन ने की मौलाना से शादी पैसों की खान है एक्ट्रेस का मौलाना पति कई बिजनेस के साथ है हीरो का व्यापार जानिए कौन है खूबसूरत एक्ट्रेस का रईस पति सबसे पहले आपको बता दें यहां हम बात कर रहे हैं कभी बोल्डनेस क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस सना खान के बारे में रिया चांद सी खूबसूरत और दिलकश अदाओं से सबका दिल जीतने वाले सना खान ने शादी के बाद खुद को बुरी तरह बदल लिया है.

खैर ये तो आप सभी जानते हैं कि साल 2020 में अचानक ही एक्ट्रेस सना खान ने शोबेस की ग्लैमरस दुनिया छोड़ने का फैसला लेने के साथ-साथ एक मौलाना से शादी कर जमाने के होश उड़ा दिए थे बता दें सना ने 21 नवंबर 2020 में गुजरात के इस्लामिक जमाती मौलाना मुफ्ती अनस सैयद से शादी की थी शादी के बाद दो बेटों की मां सना खान के लग्जरी लाइफस्टाइल में कोई भी कमी और बदलाव नहीं आया है महंगी गाड़ी में घूमने और आलीशान घर में रहने वाले सना खान के पति अपनी बीवी के सारे शौक पूरे करते हैं तो आज की रिपोर्ट में चलिए आपको बताते हैं कि कितने रहीस हैं सना खान के मौलाना पति गौर करने वाली बात यह है कि सना खान के पति मुफ्ती अनस सैयद सिर्फ एक मौलाना नहीं बल्कि एक व्यवसाई और हीरा व्यापारी भी हैं जी हां शोबे छोड़ने के बाद भी एक्ट्रेस की लेविश लाइफ में कोई भी कमी नहीं आई है.

सना अपने मौलाना पति और दोनों बेटों के साथ मुंबई के आलीशान घर में रहती है ग्लैमर की दुनिया को छोड़ धर्म के रास्ते पर चलने वाली एक्ट्रेस सना के पति को पैसों की खान कहा जाता है और अपने करोड़पति हस्बैंड की वजह से ही सना एक लग्जरी लाइफस्टाइल मेंटेन कर पा रही हैं बता दें मुफ्ती अनस मूल रूप से गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं और हीरा व्यापार में करियर बनाने वाले एक सफल बिजनेसमैन हैं करोड़पति बिजनेसमैन होने के साथ-साथ मुफ्ती अनस कई आलीशान घरों के मालिक भी हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि अनस के पास मुंबई में और सूरत में दोनों ही जगहों पर अपने आलीशान घर हैं बता दें सना के ब्लॉग में अक्सर उनके दो आलीशान घरों की झलक भी देखने को मिलती है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है इतना ही नहीं सना के मिस्टर परफेक्ट पति के पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन भी है हमेशा बिजनेस क्लास में सफर करने वाले सना और अनस फॉरेन ट्रिप पर जाकर भी महंगी और लग्जरी कारों में घूमते नजर आते हैं और हर विदेश ट्रिप पर कपल फाइव स्टार होटल में स्टे भी करते हैं वेल लग्जरी लाइफस्टाइल और करोड़पति अनस की नेटवर्थ की बात करें तो बता दें सना के पति मुफ्ती अनस सैयद की कुल संपत्ति करीब ₹50 करोड़ है बात करें सना ने शादी के बाद से ही यह तय कर लिया था कि अब वो इस्लाम की राह पर चलेंगी और लोगों के बीच धर्म का प्रचार करेंगी और अब इसी राह पर चलते हुए सना अब यूट्यूब के जरिए लोगों तक इस्लाम धर्म का प्रचार कर रही हैं सना खान अपने नाम से यूट्यूब पर एक पॉडकास्ट चैनल चलाती हैं सना के चैनल पर 1.53 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

अपने पॉडकास्ट चैनल पर सना कई सेलेब्स को इनवाइट कर उनसे धर्म की बातें किया करती हैं बताते चले कि अनस्त से शादी के बाद सना दो बेटों सैयद हसन जमील और सैयद तारिक जमील की मां है सना के बड़े बेटे सैयद तारिक जमील का जन्म 5 जुलाई 2023 को हुआ था तो वहीं छोटे बेटे सैयद हसन जमील का जन्म 5 जनवरी 2025 को हुआ था फिलहाल एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों के साथ अपनी मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं।

Leave a Comment