करिश्मा कपूर की 17 साल की बेटी समायरा का जमकर मजाक उदा रहा है लोगों ने समायरा पर बड़े बड़े कमेंट्स के हैं किसी ने समारोह को पोलियो का मरीज बता दिया है तो कोई बोला है की करिश्मा की बेटी को कपड़े पहनने की तमीज नहीं है दरअसल आज ही समारा एयरपोर्ट पर अकेले नजर आए उन्होंने ब्लैक रंग का टॉप और ग्रे कलर ट्राउजर पहना हुआ था करिश्मा की बेटी का यह अंदाज़ लोगों को बिल्कुल भी रस नहीं आया.
और फिर एक शख्स ने करिश्मा की बेटी पर कमेंट करते हुए लिखा देखा पोलियो ना लेने का नतीजा आग लेने लिखा गरीब लड़की के पास पहनने के लिए ढंग के कपड़े तक नहीं है एक और ने लिखा मैन इतनी सुंदर और बेटी देखो एक परसेंट भी नहीं अगला बोला कुपोषण का शिकार है क्या एक और बोला इसको कोई ग्लूकोज वाले बिस्कुट खिलाओ रे बाबा वही एक और ने लिखा इसको खाने के लिए कुछ नहीं मिलता क्या अगले नहीं लिखा बड़े ही कमजोर लेग पीस है.
वही क्यों ने करिश्मा की बेटी के कपड़ों पर भी खूब ताना मारा समारा करिश्मा कपूर और बिजनेसमैन संजय कपूर की बेटी हैं तलाक के बाद बेटी की कस्टडी करिश्मा कपूर के पास है लेकिन समायरा अक्सर अपने पापा से मिलने जाती रहती हैं फिलहाल समायरा अभी अपनी स्कूलिंग पुरी कर रही हैं हालांकि समायरा पर ऐसे कमेंट देखकर उनकी मैन करिश्मा कपूर का खून जरूर खो जाएगा आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.