सलमान ने शिल्पा को दिखाया आइना, रजत के बहाने विवियन-करण निशाने पर..

बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार के सामने आए ताजा प्रोमो में सलमान खान काफी तल्ख मूड में दिखे। उन्होंने रजत दलाल, शिल्पा, अविनाश, विवियन और करणवीर समेत सभी दिग्गज कंटेस्टेंट की क्लास लगाई, वहीं नए टाइमगॉड दिग्विजय राठी के झूठ का भी पर्दाफाश किया। शिल्पा के लाडलों के प्रति प्यार को एक्सपोज करने के लिए सलमान ने ऐसा पैंतरा चला जोकि आज से पहले बिग बॉस के इतिहास में कभी नहीं हुआ। दरअसल, शिल्पा शुरू से ही विवियन और करणवीर को अपना लाडला बताती रही हैं। वह हर समय दिखती करणवीर के साथ हैं, लेकिन फैसले विवियन के पक्ष में लेती दिखाई दी हैं। इसकी शुरुआत तभी से हुई थी, जब हाथ में पावर होने के बावजूद शिल्पा ने करणवीर की जगह विवियन को टाइम गॉड बनाया था। काफी ट्रोल होने के बावजूद शिल्पा की आज तक दोनों के प्रति सोच नहीं बदली। इस वीकेंड के वार में सलमान ने फिर शिल्पा के सामने इस प्यार को उजागर किया.

गौरतलब है कि इस सप्ताह रजत दलाल और शिल्पा के बीच काफी बार तीखी बहस होती नजर आई। सलमान ने इसी मुद्दे को वीकेंड के वार में उठाया तो शिल्पा ने रजत दलाल पर प्रवोकेशन के आरोप लगाए। गौरतलब कि इस बहस के दौरान शिल्पा के साथ न तो विवियन दिखाई दिए और न ही करणवीर मेहरा.

शो में देखा गया है कि जब-जब प्रवोकेशन के दौरान रजत दलाल ने करणवीर का नाम उछाला, तब जरूर उसे बराबर जवाब मिला। यही बात सलमान ने देहराई कि इतना ही तुम करणवीर और विवियन को अपना मानती हो तो ये दोनों उस समय कहां थे, जब तुम्हें रजत दलाल बुरा भला बोल रहा था.

करणवीर ने पहले भी टाइमगॉड टास्क में कहने के बावजूद शिल्पा का साथ नहीं दिया था और उस टास्क को जीत रजत दलाल टाइम गॉड बना था। हालांकि बाद में करणवीर को अपनी भूल का अहसास हुआ था और उसने शिल्पा से माफी मांगी थी। विवियन भी समय-समय तक कटाक्ष कर खुद को शिल्पा का ज्यादा लाडला बताता रहा है, लेकिन किसी भी मुद्दे पर उसके साथ दिखाई नहीं दिया। शिल्पा ने जब ये बात विवियन से पूछी थी तो उसने कहा था कि आप भी कौन सा मेरी लड़ाई में बोलती हैं। आप जैसा मेरे साथ करेंगी तो आपको वैसा ही रिप्लाई मिलेगा.

Leave a Comment