राधिका और अनंत अंबानी की कल संगीत नाइट थी यह संगीत नाइट नीता अंबानी के थिएटर में रखी गई और इस संगीत नाइट के दौरान सलमान खान ढोल पर नजर आए लेकिन इसी संगीत से सलमान और यूलिया वंतु का रिश्ता ऑफिशियल हो गया जी हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो आई है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान ढोल के साथ अपने सुपरहिट गाने ओ ओ जाने जाना पर डांस कर रहे हैं लेकिन इस गाने की वो लाइंस मेरे देखा मेरे खयालों की रानी यह लाइंस जब आती है तो ग्रुप में सलमान के साथ डांस कर रहे दूल्हे राजा यानी कि अनंत अंबानी साइड में खड़ी यूलिया वंतु को सलमान के पास खींचते हैं.
और सलमान और यूलिया को साथ में डांस करवाते हैं ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इसी वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि फाइनली सलमान खान और यूलिया का जो रिश्ता है वो ऑफिशियल हो गया अनंत अंबानी ने सलमान और यूलिया के रिश्ते को ऑफिशियल डिक्लेयर कर दिया है वीडियोस तो अनंत अंबानी के संगीत नाइट की बहुत सारी आई लेकिन अब सलमान और यूलिया के साथ में रोमांटिक डांस करने की यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रही है और इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं लोग कि क्या अगली शादी भाईजान की ही है एक्चुअली सलमान खान पर इतने पिछले समय से थ्रेट्स भी चल रहे हैं सलमान खान ने पूरी लाइफ बहुत मुसीबतें भी झेली है.
लोग सलमान खान को एक सेटल्ड आदमी के रूप में देखना चाहते हैं हालांकि सलमान के पिता तो ऑलरेडी कह चुके हैं कि सलमान कभी शादी नहीं करेंगे बट जिस तरह से थ्रेट्स चल रहे हैं जिस तरह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग उनके पीछे पड़ी है लोग चाहते हैं कि सलमान खान अच्छे से सेटल हो जाए और अपनी फैमिली को आगे बढ़ाए और इस वीडियो के बाद लोगों की यह उम्मीद और भी ज्यादा बढ़ गई है आप खुद देखिए इस वीडियो में कैसे अनंत अंबानी यूलिया वंतु को हाथ पकड़ के खींचते हैं सलमान खान के साथ डांस करने के लिए सबसे बड़ी बात कि यह काम अनंत अंबानी ने किया है यही कारण है कि सलमान उन्हें मना भी नहीं कर सके और ना ही वीडियो बंद हुआ वरना अगर यह काम मीडिया ने किया होता तो यह वीडियो कब का डिलीट हो गया होता और सोशल मीडिया पर आता ही नहीं.