रईस ही झड़ने वाले एक्टर्स के सामने सैफ अली खान ने खुद पहली बार अपने ₹800 करोड़ के महल पटौदी पैलेस की झलक दिखाई है सैफ ने अपने से पैलेस के एक-एक कोने का दीदार कर दिया है जो भी इस महल की पहली झलक देख रहा है उसकी आंखें फटी की फटी रह गई हैं बॉलीवुड में रईस ही दिखाना कोई नई बात नहीं है एक्टर्स अपने घरों को किसी महल से कम नहीं आते अपनी रईस इसी को एक्टर्स बड़ी शान और शौकत के साथ दिखाते हैं लेकिन जब बात असली राजा की होती है तो वहां सिर्फ एक ही नाम आता है नवाब सैफ अली खान पूरे बॉलीवुड में जितनी शान और शौकत के साथ सैफ अली खान रहते हैं।
उनकी बराबरी करना तो दूर इस बारे में कोई सोच भी नहीं सकता सैफ अली खान अपने फोटो थी पैलेस में अक्सर आते-जाते रहते हैं कई बार वो यहां अपने परिवार के साथ पार्टी भी मानते हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती है लेकिन अब पहली बार सैफ ने अपने इस 150 कमरे वाले महल के दर्शन कराए हैं जिसे देख कर देखने वाले भी हैरान सकते हैं सफेद रंग का यह महल नवाबी की इबादत को लिख रहा है महल के ठीक सामने लगाइए फाउंटेन सालों से इसकी शान बढ़ा रहा है आप देख सकते हैं की महल के दरवाजे और वहां रखा फर्नीचर तक कितना आलीशान है यहां महल की गैलरी में दोनों तरफ लाइन से टेबल रखे हैं और इन्हीं पर पुरानी तस्वीरें के फ्रेम करीना से रखे हुए हैं ये तस्वीरें सैफ के परिवार के लोगों की है।
जो यहां के नवाब द दीवारों पर भी कई फोटो तने हैं सैफ कहते हैं की एक-एक कोने से उनकी यादें जुड़ी हुई है वह तस्वीर को भी निहार्ट हैं जो उनके पिता की है जब वो क्रिकेट खेला करते द बरामदे में इस चेक फर्श को देखिए यह स्टाइल आपको सिर्फ महलों में ही देखने को मिलेगा ऐसा लग रहा है की फर्श पर ही करोड़ रुपए भाग दिए गए हो सिर्फ एक हॉल में खड़े दिखाई देते हैं बैकग्राउंड में बड़ा सा शिक्षा लगा हुआ है फिर गार्डन एरिया में बना
स्विमिंग पूल भी नजर आता है इसके बाद एक कमरा दिखता है जो शायद लाइब्रेरी है यहां भी कुछ और पुरानी तस्वीरें की झलक देखने को मिलती है इनमें उनकी बेटी सारा अली खान की भी कई तस्वीरें हैं पटौदी परिवार का इतिहास सदियों पुराना है लेकिन इस महल को बने अभी सिर्फ 86 साल ही हुए हैं। पटौदी पैलेस को 1935 में आठवें नवाब और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इस प्रकार अली हुसैन सिद्दीकी ने बनवाया था इसे उसी रॉबर्ट तौर-रसेल ने बनाया था जिन्होंने दिल्ली के कनॉट प्लेस का डिज़ाइन तैयार किया था।
यह भी पढे: जया बच्चनने रखा पोती आराध्या का नया नाम, अब इस नाम से पोकारी जाएगी ऐश्वर्या की बेटी…
इस्तकार अली खान की मृत्यु के बाद महल उनके बेटे मंसूर अली खान और उनकी पत्नी शर्मिला टैगोर को सौंप दिया गया अब इस महल के मलिक सैफ अली खान है बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में किसी भी एक्टर के पास इतना आलीशान महल नहीं है 10 एकड़ पहले इस महल को संभालने में 100 से ज्यादा नौकर लगे हुए हैं आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं की आज भी इस महल पर कितना पैसा खर्च होता है फिलहाल इस महल को देखकर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए।
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।