अपनी नन्ही पोती आराध्या बच्चन को लेकर एक बार जया बच्चन का यह रेवलेशन काफी वायरल हुआ और उनके बर्थडे के बाद हम आप सबके बीच हमारी इस रिपोर्ट में वही रेवलेशन लेकर आए हैं पोती आराध्या से जया कितना प्यार करती हैं इसका कोई हिसाब नहीं है एक दादी के लिए उनकी पोती या उनके पोते कितने ज्यादा प्रिय होते हैं यह सबको पता है ऐसे में दादी जया बच्चन ने अपनी पोती आराध्या के लिए एक प्यारा नाम भी रखा और वह प्यारा नाम एक स्वीट फ्रूट से जुड़ा हुआ है।
हमारी इस रिपोर्ट में बता दें कि अमिताभ और जय बच्चन अपनी पोती से दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं उन्हें जब मौका मिलता है क्योंकि वैसे तो सभी बिजी रहते हैं क्या आपको मालूम है महानगर के फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाली ना महानगर फिल्म जो कि सत्यजीत रे की फिल्म थी उससे टीनेज के दौरान ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली जया बच्चन ने 76 साल होने पर अपना जन्मदिन बिते दिन सेलिब्रेट किया ऐसे में आराध्या के साथ उनके बंड की भी चर्चा उनके पर्दे पर हुई
चलिए आपको बता दें स्ट्रॉबेरी कहती हैं जया बच्चन अपनी पोती आराध्या को जी हां जया ने खुद रिवील किया कि वह अपनी पोती का नाम स्ट्रॉबेरी रख चुकी हैं जी हां एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा आराध्या को उनके चेहरे की वजह से उनकी खूबसूरती की वजह से जया बच्चन ने उन्हें स्ट्रॉबेरी का नाम दिया आराध्या जब जन्मी थी तो उन्हें स्ट्रॉबेरी जैसी दिखाई दे रही थी जय बच्चन को वो स्ट्रॉबेरी जैसे दिखाई दे रही थी इसलिए उनका नाम स्ट्रॉबेरी जय बच्चन ने तब से ही रख दिया।
और फेशल फीचर्स जो हैं आराध्या के वह मिक्स है कभी ऐश्वर्या तो कभी अभिषेक और काफी लंबी है वो जय बच्चन का कहना है आराध्या इज नॉट इंटिमेटेड बाय इंटिमिडेटेड बाय फेस शी इज ब्यूटीफुल आई कॉल हर स्ट्रॉबेरी बिकॉज़ व्हेन शी वाज बोर्न शी रिमाइंडेड मी ऑफ स्ट्रॉबेरी और आध्या थोड़ी सी ऐश्वर्या थोड़ी से अभिषेक जैसी दिखाई देती है और काफी लंबी है आराध्या बच्चन उनकी पोती यह कहकर ज ने खुशी जाहिर की थी।
यह भी पढे: नीता अंबानीने बनवाई सोने की कार, कीमत जानकार पैरों-तले जमीन फिसल जाएगी…
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।