मलाइका अरोड़ा को पता था की पापा कर सकते है ये काम ऐसे सबूत आये सामने…

मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पेरेंट्स से वह बहुत प्यार करती है हालांकि जब वह 13 साल की थी तभी उनके पेरेंट्स अलग हो गए थे लेकिन उसके बावजूद फैमिली के अहम मौकों पर पूरा परिवार इकट्ठा होता था साथ में खाता पीता था और पार्टी करता था इनफैक्ट बात करें मलायका की तो चाहे मलाइका खुद अपने आप में बहुत बिजी हो लेकिन वह टाइमली चेक रखती थी अपने पेरेंट्स पर मलायका अरोड़ा के पिता की डेथ की जैसे ही खबर आई तो सोशल मीडिया पर एक दूसरी वीडियो वायरल हो गई जिसमें देखा जा सकता है.

कि मलायका अरोड़ा उसी बिल्डिंग से बाहर आ रही है अपने डॉग के साथ सबसे बड़ी बात यह वीडियो कल रात की ही है सोशल मीडिया के कुछ हैंडल्स ने इस वीडियो को कल रात को पोस्ट किया था जिसमें कहा गया था कि मलाइका अरोड़ा अपने डॉग के साथ अपने पेरेंट्स से मिलकर निकलती नजर आ रही है मलायका अरोड़ा बिल्कुल नॉर्मल नजर आ रही है और इस वीडियो को देखकर लगता है कि मलायका अरोड़ा अपने पिता पर भी टाइमली चेक रख रही थी हालांकि आज सुबह जब यह खबर आई तो हर किसी को शौक लगा अब मलायका की उस वीडियो को और मलायका के पिता के आज के डेथ के इंसिडेंट को लोग जोड़कर देख रहे हैं.

और कह रहे हैं कि क्या मलाइका के पिता किसी टेंशन से गुजर रहे थे क्या उनकी तबीयत खराब चल रही थी कि मलाइका उनसे मिलने के लिए कल रात में ही पहुंची थी आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने आज अपनी ही बिल्डिंग की से लगाकर अपनी दे दी घर पर कोई नोट भी नहीं छोड़ा रीजंस जो डेथ के हैं वो पुलिस इन्वेस्टिगेट करने की कोशिश कर रही है.

Leave a Comment