रूपाली गांगुली के डबल फेस से मिथुन की बहू ने उतारा नकाब रूपाली की गंदी आदत करती है सेट का माहौल खराब मदालसा ने रूपाली पर लगाया पीठ पीछे बातें करने का इल्जाम टीवी की संस्कारी बहू को मदालसा ने दिया चुगली क्वीन का खिताब जी हां शॉकिंग है लेकिन सच है एक बार फिर टीवी की संस्कारी बहू अनुपमा यानी एक्ट्रेस रूपाली अंगुली सुर्खियां बटोर रही हैं और इस बार रूपाली के सुर्खियों में आने की वजह वह इल्जाम है जो एक्ट्रेस पर अनुपमा शो का हिस्सा रही एक्ट्रेस मदाल श शर्मा ने लगाए हैं.
शो में अनुपमा की सौतन काव्या का रोल निभाकर फैंस के दिलों में अलग जगह बनाने वाली मदालसा शर्मा शो छोड़ चुकी हैं वनराज के बाद ओरिजिनल काव्या की भी शो से विदाई हो गई है हालांकि बीते कुछ दिनों से मदाल शह शर्मा अपनी कोस्टार और शो की लीर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली पर बातों ही बातों में जमकर निशाने साध रही हैं बीते दिनों एक इंटरव्यू में मदालसा ने रूपाली को डबल फेस कहा था.
तो वहीं अब मदालसा ने रूपाली पर लोगों की पीठ पीछे चुगली करने का इल्जाम लगाया है मदालसा का कहना है कि रूपाली सेट पर अन्य लोगों के साथ मिलकर लोगों की पीठ पीछे चुगली करती हैं कई बार रूपाली ने उनके साथ भी ऐसी ही हरकत की है और उनकी इस हरकत ने मदालसा को काफी हर्ट किया था दर दरअसल हाल ही में मदालसा एक पॉडकास्ट इंटरव्यू का हिस्सा बनी थी जिसमें उनसे रूपाली गांगुली के साथ मनमुटाव के बारे में सवाल पूछा गया था.
तो इस बारे में बात करते हुए मदालसा ने बताया कि उन्हें पता चला कि रूपाली ने शो के कुछ कोस्टार्स और क्रू मेंबर्स के साथ उनके बारे में कुछ अप्रिय बातें कही थी और जब यह बातें मदालसा को पता चली तो उन्हें बेहद दुख हुआ रूपाली की चुगली करने की आदत के बारे में बात करते हुए मदालसा ने कहा कि इंसान जो हमारे सामने है हमारे पीठ पीछे वैसे नहीं है मेरी पीठ पीछे मेरे बारे में बहुत अच्छे तरीके से बातें नहीं कही गई.
और जब मुझे पता चला मुझे बुरा लगा मुझे लगा क्यों मेरे मन में आपके लिए कुछ नहीं है हम एक्टर्स हैं हम एक साथ काम कर रहे हैं एक दो ऐसी घटनाओं से मुझे सचमुच दुख पहुंचा है इससे पहले मदालसा ने एक इंटरव्यू में रूपाली को डबल फेस बताया था मिथुन की बहू का यह स्टेटमेंट भी खूब वायरल हुआ था बता दें कि बीते कुछ महीनों से रूपाली गांगुली लगातार वादों का हिस्सा बनी हुई है.
अगस्त महीने में एक्टर सुधांशु पांडे ने शो को अलविदा कह दिया था सुधांशु शो की शुरुआत से ही वनराज का रोल प्ले कर रहे थे सुधांशु की एग्जिट ने व्यूवर्स को तगड़ा झटका दिया था तो वहीं कई दर्शकों ने सुधांशु के शो छोड़ने की वजह रूपाली गांगुली को बताया था.
लोगों का आरोप है कि रूपाली के साथ कोल्ड वॉर के चलते सुधांशु ने शो छोड़ने का फैसला लिया तो वहीं जब मदालसा ने अनुपमा को अलविदा कहा तब भी रूपाली पर कुछ ऐसे ही आरोप लगाए गए थे और अब तो मदालसा ने रूपाली पर सीधे तौर पर निशाना साधा है.