टीवी की अनुपमा ने की तलाकशुदा से शादी अश्विन वर्मा की तीसरी बीवी है रूपाली सौतेली बेटियों को एक्ट्रेस ने किया पिता से जुदा तो जान से मारने की धमकी देने के भी लगे हैं शॉकिंग इल्जाम जी हां टीवी की क्वीन और अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को लेकर यह दावे किसी और ने नहीं बल्कि उन्हीं की सौतेली बेटी ने किए हैं जिनका ऐसा कहना है कि रूपाली ने उनके पिता के साथ एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर चलाया.
जिसकी वजह से से उनका बसा बसाया घर टूट गया इतना ही नहीं वह रूपाली ही थी जिनकी वजह से अश्विन अपनी बेटियों से भी दूर हो गए दरअसल रूपाली को लेकर यह बातें तब सुर्खियों का हिस्सा बनी जब सोशल मीडिया पर उनकी स्टेप डॉटर ने एक पोस्ट किया यूं तो यह पोस्ट 4 साल पुराना है लेकिन इसने अब जमाने की अटेंशन को जरूर ग्रैब किया है आखिर इस पोस्ट में रूपाली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक्ट्रेस के खिलाफ कई बातें जो बताई हैं ईशा का कहना है कि रूपाली ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी साथ ही अपनी पोस्ट में रूपाली को ईशा ने साइकोटिक भी कहा है.
अपने इस पोस्ट में ईशा ने लिखा था क्या कोई रूपाली गांगुली की असली कहानी जानता है उनका अफेयर रहा है अश्विन के वर्मा के साथ 12 सालों तक जब वह दूसरी शादी में थे अश्विन की पहली शादी से दो बेटियां हैं वह कुछ और नहीं बल्कि एक पत्थर दिल वाली महिला है जिन्होंने कुछ नहीं बल्कि मुझे और मेरी बहन को अपने ही पिता से दूर करने की कोशिश की मैं यह सब इसलिए बता रही हूं क्योंकि वह कहती हैं कि उनकी शादी खुशहाल है लेकिन असलियत में वह उनके प्रति कंट्रोलिंग और साइकोटिक है.
जब भी मैं अपने पिता को कॉल करती थी तो वह उन पर चिल्लाने लगती थी और मुझे और मेरी मां को जान से मारने की धमकी देती थी सच कहूं तो उन्होंने मेरे पिता की जिंदगी बर्बाद कर दी है उन्होंने वैसा किया जैसे रिया चक्रवर्ती ने एसएसआर के साथ किया था पोस्ट में आगे लिखा गया है मैं अब 22 साल की हूं लेकिन उन्होंने यह सब तब शुरू कर दिया जब मैं सिर्फ 3 साल की थी मैं लंबे वक्त तक चुप रही.
लेकिन मैं सोशल मीडिया को धन्यवाद देना चाहती हूं कि इसके जरिए मैंने सच को लोगों तक पहुंचाया हालांकि ईशा के इस पोस्ट में किए गए दावों में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनका instagram2 में एक और फोटो देखने को मिली थी जिसमें ईशा पापा अश्विन और सौतेली मां रूपाली के साथ दिखाई दी थी वहीं मीडिया में उछले रूपाली के नाम के बाद उनके पति अश्विन उनके सपोर्ट में उतरे हैं.
अश्विन ने अपने एक्स हैंडल पर इस मामले में जवाब देते हुए लिखा है मेरी पहले रिश्ते से दो बेटियां हैं और इसके बारे में मैं और रूपाली हमेशा से ओपन रहे हैं मैं समझता हूं कि मेरी बड़ी बेटी अभी हर्ट है अपने पेरेंट्स के अलग होने से क्योंकि डिवोर्स होना बच्चों को इफेक्ट करता है लेकिन शादी बहुत और कारणों की वजह से टूटती है और मेरा और मेरी दूसरी बीवी का रिश्ता बहुत से चैलेंज से गुजर रहा था.
जिसके बाद हम अलग हो मैं अपने बच्चों बीवी के लिए हमेशा अच्छा चाहता हूं और यह देखकर दुख होता है कि इसे मीडिया द्वारा किस तरह से घसीटा जा रहा है बहरहाल ईशा का यह पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और इस पोस्ट को देखने के बाद लोग एक्ट्रेस से तरह-तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं हालांकि रूपाली ने अब तक इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है.