रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही अब जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट पर आरोप लगा है कि इन्होंने एक ऐसे शख्स का पैसा रोका जो हॉस्पिटल में था बेड रिडेन था इलाज के पैसे नहीं थे इसने अपनी फोटो भेज दी हॉस्पिटल से अपने टूटे हुए पैर की फोटो भेज दी फिर भी जैकी भगनानी की कंपनी में किसी को शुद्ध नहीं आई किसी ने इसे पैसा नहीं दिया आज इस शख्स के पास काम नहीं है क्योंकि पैर टूट है और आज तक भी इस शख्स के पैसे नहीं मिले हैं यह शख्स है रवि कुमार जो फोकस पुलर का काम करते हैं.
इन्होंने जैकी भगनानी के प्रोडक्शन की फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी पर फोकस पुलर का काम किया था 2022 में यह फिल्म बनाई गई थी अर्जुन कपूर रकुल प्रीत और भूमि पेडनेकर इस फिल्म का हिस्सा थे रवि कुमार ने बताया कि उन्होंने 2022 नवंबर में दिसंबर में और 2023 नवंबर में तीन बिल दिए थे इनका टोटल अमाउंट था ₹1 56000 पूजा फिल्म्स को उन्होंने पैसों के लिए कहा तो उन्हें एक मेल मिला जिस पर विश्वास दिलाया गया कि उनका पैसा क्लियर कर दिया जाएगा रवि कुमार ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में मेल्स की रिस्पेक्ट होती है उसे ऑथेंटिक मानते हैं उसे ऑफिशियल मानते हैं इसीलिए हमने भी उस मेल पर विश्वास किया और हमें लगा कि हमारा पैसा मिल जाएगा लेकिन इन लोगों ने मेरा पैसा नहीं दिया कॉल पे कॉल किए लोग से लोग बदले कि इसे नहीं उसे फोन करो सब किया ले लेकिन इन्होंने मेरा पैसा नहीं दिया.
एक टाइम ऐसा आया जब रवि कुमार बीमार हो गए उनके पैर में चोट आई और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा उनके पास इलाज के पैसे नहीं थे इंश्योरेंस का पूरा पैसा फूक चुका था और तब रवि कुमार ने पूजा फिल्म्स में एक बार फिर से बात करने की कोशिश की तो वहां से उन्हें बहुत बुरा जवाब मिला उन्हें कहा गया कि इस वक्त हमारे जो बॉस हैं जो पैसा डिसाइड करते हैं जो पैसा देते हैं वो अक्षय कुमार की बड़े मिया छोटे मियां फिल्म में बिजी है वो फ्री होंगे उसके बाद हम बात करेंगे इसके बाद रवि कुमार ने एक और बंदा है पूजा एंटरटेनमेंट में जो अकाउंट्स देखता है उसे कॉल किया तो उसने इतना भद्दा जवाब दिया कि उस दिन रवि कुमार टूट गए कि कितने घटिया लोग हैं बाद में जब उन लोगों को पता चला कि वाकई में रवि कुमार हॉस्पिटल में है और उसकी हालत खराब है उसके पास वाकई में पैसा नहीं है तो पूजा एंटरटेनमेंट वालों ने अपनी इज्जत बचाने के लिए रवि कुमार को ₹5000000 भेजे.
लेकिन उसके बाद से लेकर आज तक एक पैसा तक नहीं भेजा है 8 महीने से रवि कुमार बिस्तर पर है वह ठीक से चल नहीं पाते हैं इसीलिए उन्हें काम भी नहीं मिल रहा है उन्होंने कर्ज ले लेकर अपना घर चलाया और अपना इलाज करवाया कर्ज के पैसे भी चुकाने के पैसे नहीं हैं रवि कुमार को आज भी पूजा एंटरटेनमेंट से अपने ₹1 लाख नहीं मिले हैं उन्होंने रोती हुई आवाज में एक मीडिया से बात की और बताया कि अक्षय कुमार जिन्होंने इस फिल्म में काम किया उन्हें अपने पैसे पूरे मिल गए तो फिर हमारे पैसे क्यों रोके गए हम भी तो फिल्म का हिस्सा थे.
हमने ने भी अपना काम पूरा किया तो हमें ही पैसा क्यों नहीं मिला रवि कुमार ने यह भी बताया कि इन लोगों ने तो स्पॉट बॉय तक के पैसे नहीं दिए जिसका एक दिन का बनता है यह तो एक कहानी है जो रवि कुमार की सामने आई है ऐसी अनेकों कहानियां हैं जो आज मीडिया में चल रही है कुछ एक्टर्स हैं कुछ और क्रू मेंबर्स हैं कुछ लाइट एंड साउंड वाले हैं जिनके पैसे नहीं चुकाए गए हैं रिसेंटली वासु भागनी ने कहा था कि उन्हें अक्षय सनी का सपोर्ट है यह बात कहकर उन्होंने अपना डैमेज कंट्रोल कर करने की कोशिश की लेकिन आज यह जो खबर आई है इसने वाकई में तोड़ दिया है और चाहे जैकी भगनानी और राकुलप्रीत की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट एक रिप्यूट प्रोडक्शन हाउस हो लेकिन यह इंसिडेंट कंपनी पर एक बड़ा धब्बा है.