दो नहीं रुबीना दिलक हुई तीन बेटियां एक साल तक एक्ट्रेस ने राज को क्यों था छुपाया अब जाकर खुद किया है चौकाने वाला दावा तो तीसरी बेटी का चेहरा भी है दिखाया अब यह बातें हम यूं ही नहीं कर रहे हैं बल्कि इन्हें करने का मौका तो खुद हमें टीवी की छोटी बहू के नाम से घर-घर में जानी जाने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलक ने ही दे दिया है भाई आखिर सारे जमाने के आगे मिसेस शुक्ला ने ने खुलासा जो किया है कि उन्हें बीते साल दो जुड़वा बेटियां ही नहीं बल्कि ट्रिपलेट्स यानी की तीन बेटियां हुई जी हां रुबीना ने सीक्रेट को अपनी बेटियों के जन्म के पूरे 10 महीनों बाद जाकर रिवील किया है.
तो क्या है यह पूरी कहानी आइए आपको विस्तार से बताते हैं दरअसल रुबीना इन दिनों टीवी शो से दूर होकर अपना होड जर्नी प्रेगनेंसी के वक्त शुरू किया था अब तक वह इसके दो स सफुल सीजन होस्ट कर चुकी हैं जिसमें कई टीवी और बॉलीवुड सेलेबस उनके मेहमान भी बने तो अब रबीना अपने पॉडकास्ट का तीसरा सीजन भी लेकर आई हैं और अपने शो के थर्ड सीजन के पहले एपिसोड में रुबीना ने बतौर गेस्ट अपनी बहन रोहिनी दिले को इनवाइट किया और इसी पॉडकास्ट के दौरान रुबीना ने तीन बेटियों की मां होने की बात का खुलासा भी कर दिया दरअसल रोहिनी से बात करते हुए रूबीना कहती है मुझे ट्विंस नहीं ट्रिपलेट्स हुए थे या और आज मैं इसका खुलासा कर रही हूं.
मेरी दो नहीं तीन बेटियां है तो एक्ट्रेस ने ना सिर्फ यह चौकाने वाला दावा किया बल्कि अपनी तीसरी बेटी का चेहरा भी इस दौरान दुनिया को दिखाया अब आप भी यही सोच रहे होंगे कि आखिर रुबीना को तीसरी बेटी कब हो गई तो यहां हम आपको यह बता दें कि रुबीना की यह तीसरी बेटी कोई और नहीं बल्कि उनकी बहन रोहिणी दिले की बेटी वेदा [संगीत] है आपको बता दें कि रुबीना ने जिस वक्त अपनी ट्विंस बेबीज को जन्म दिया उसी दौरान उनकी बहन रोहिणी भी मां बनी थी रोहिणी के घर में भी बिटिया ही पैदा हुई थी जिसे उन्होंने कनाडा में जन्म दिया था.
रोहिणी की बेटी का नाम वेदा है जिसे रुबीना अपनी बेटी जैसा ही प्यार करती हैं बात रुबीना की करें तो एक्ट्रेस और उनके पति अभिनव शुक्ला ने 27 नवंबर 2023 को जुड़वा बेटियों जीवा और यदा का वेलकम किया था शादी के 5 साल बाद इस जोड़ी के घर दो राजकुमारियों का जन्म हुआ था रुबीना ने अपनी बेबीज के पैदा होने के एक महीने बाद एक फोटो को शेयर कर उनके जन्म की जानकारी अपने फैंस को दी थी तो अब रुबीना अक्सर अपनी बेटियों की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है हालांकि एक्ट्रेस ने अब तक अपनी दोनों बेटियों में से किसी का भी चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है.