असली सुपरस्टार कौन है वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार उसे कहा जाता है जिसकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करती है लेकिन आज की जनरेशन असली सुपरस्टार्स इन्हें नहीं मानती है आज की जनरेशन मानती है कि असली सुपरस्टार वो है जो स्क्रीन पर जो दिखाता है वही पर्सनल लाइफ में भी फॉलो करता है मैं बात कर रही हूं उन एक्टर्स की जो स्क्रीन पर या अपने इंटरव्यूज में तो शुगर कोटेड बातें कहते हैं कि कैसे वह एक एक बेहतरीन जनरेशन को खड़ा करना चाहते हैं कैसे अपनी फिल्मों से अच्छा संदेश देना चाहते हैं जो काम वो करें उससे लोग इंस्पायर होना चाहते हैं.
लेकिन वहीं सामने से अगर कोई ब्रांड 100 करोड़ का चेक दे दे तो फिर गुटका भी खाने लगते हैं स्क्रीन पर मैं बात कर रही हूं शाहरुख खान अजय देवगंज जैसे स्टार्स की जिन्होंने पैसों के लिए गुटका का ऐड किया और इंटरव्यूज में ये कहते हुए कि अपनी फिल्मों में वो गंदा नहीं दिखाएंगे अपनी फिल्मों में औरतों के प्रति गलत नहीं करेंगे लेकिन अपने ऐड्स के जरिए बच्चों पर ये गलत प्रभाव डाल रहे हैं क्या यह गलत नहीं है बट फिर भी इन्हें सुपरस्टार्स कहा जाता है अब मैं आपको बताती हूं असली सुपरस्टार कौन है असली सुपरस्टार वो है जो अपनी फिल्मों में भी कुछ गंदा और गलत नहीं करता है.
और ना ही अपनी पर्सनल लाइफ में कुछ गंदा और गलत करता है और इसकी मिसाल कायम की है एक्टर आर माधवन ने आर माधवन ने रिसेंटली एक गुटका ब्रांड को नो कहा है यह ब्रांड आर माधवन को अपना फेस बनाने के लिए करोड़ों रुपए देने के लिए तैयार थी लेकिन आर माधवन ने इस करोड़ों के ऑफर को रिजेक्ट किया और कहा कि वो इस तरह के ऐड्स बिल्कुल नहीं करेंगे जो एक गलत संदेश देते हो जो ह्यूमन बीइंग्स के लिए हानिकारक हो ऐसा आर माधवन ही नहीं बल्कि जॉन इब्राहिम ने भी कुछ समय पहले कहा था.
कि वोह भी कभी गुटका या पान मसाला का ऐड नहीं करेंगे चाहे कितना ही बड़ा ऑफर क्यों ना हो अक्षय कुमार तो खुद गलती करके सुधार चुके हैं उन्होंने कोरोना के टाइम पर गुटका का ऐड किया था लेकिन उनकी इतनी भयंकर ट्रोलिंग हुई कि उन्हें विड्रॉ करना पड़ा और गुटके को ना कहना पड़ा तो आप ही बताइए कि आपके हिसाब से रियल सुपरस्टार्स कौन हैं जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करती है वह या रियल सुपरस्टार्स वह है जो ना फिल्मों में कुछ गलत दिखाते हैं और ना ही पर्सनल लाइफ में किसी गलत चीज को एंडोर्स करते हैं.