एक्ट्रेस रेखा को बेनकाब किया अरुणा ईरानी ने कहा – वो दूसरी एक्ट्रेस से डर कर सींस कम करवा लेती थी।

रेखा अपने जमाने की टैलेंटेड एक्ट्रेस रही। उन्होंने टॉप के एक्टर्स के साथ काम किया और शानदार फिल्में दी है। रेखा ने यह सब कुछ जीरो से सीखा और अपने आप से उन्होंने इस इंडस्ट्री में यह काबिलियत पाई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी कुछ मेहनत करने के बावजूद भी जब ऑन स्क्रीन रेखा के साथ कोई दूसरी कॉम्पिटिटिव एक्ट्रेसेस आ जाती थी तो रेखा भी इनसिक्योर हो जाती थी।

रेखा के बारे में यह जानकारी दी है खुद उस एक्ट्रेस ने जो रेखा की दोस्त है। रेखा के साथ कुछ फिल्मों में काम कर चुकी है। लेकिन इन फिल्मों में काम करने के दौरान इस एक्ट्रेस का रेखा के साथ एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा क्योंकि रेखा ने डायरेक्टर से कहकर या तो इनके रोल्स छीने या फिर फिल्म से इनका रोल कम करवा दिया।

यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि अरुणाई रानी है। अरुणाई ईरानी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में रेखा के साथ अपनी दोस्ती और अपने काम का एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने कहा कि रेखा अब मेरी दोस्त है। लेकिन एक टाइम था तब रेखा ने मेरे साथ अजीब सा बिहेव किया। मैंने रेखा के साथ कुछ फिल्में की थी। जिसमें से एक फिल्म थी औरत औरत औरत। इस फिल्म में मेरा काफी दमदार रोल था और जैसे ही रेखा को लगा कि मुझे दमदार सींस मिल रहे हैं, दमदार डायलॉग्स मिल रहे हैं और मेरा किरदार रेखा पर भारी हो सकता है तो मेरे सींस इस फिल्म से काट लिए गए। मैंने जब प्रोड्यूसर से कहा कि आपने ऐसा क्यों किया? मेरा रोल इस फिल्म में कम क्यों किया गया? तो उन्होंने कहा कि रेखा ने मुझे ऐसा करने को बोला। रेखा चाहती थी कि तुम्हारे सींस कम किए जाए।

अरुणाई ईरानी ने रेखा को कंफ्रंट किया और रेखा से पूछा कि आपने प्रोड्यूसर को कहकर मेरे सीनंस मेरा रोल क्यों कम करवाया? तो रेखा ने कहा कि तुम यह रोल इमोशनली बहुत अच्छे से करोगी और तुम्हारे सामने मैं वैंप लगूंगी। मैं ऐसा नहीं चाहती थी। इसीलिए मैंने ऐसा किया। इसके बाद अरुणाई रानी ने एक और फिल्म की जिसमें रेखा भी उनके साथ थी। यह फिल्म थी मंगलसूत्र।

इस फिल्म से तो अरुणाई ईरानी को निकाल ही दिया। अरुणाई ईरानी ने कहा कि इस फिल्म के लिए मैं सिलेक्ट हो गई थी। साइनिंग अमाउंट भी मुझे मिल गया था और फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही मुझे पता लगता है कि मुझे इस फिल्म से हटा दिया गया है।

मैंने प्रोड्यूसर से पूछा तो उन्होंने कहा कि रेखा जी नहीं चाहती थी कि तुम इस फिल्म का हिस्सा बनो। कुछ इस तरह से अरुणा ईरानी के प्रोजेक्ट्स को किल किया रेखा ने एक टाइम पर। अरुणा ईरानी ने कोट किया है कि अब रेखा उनकी दोस्त है। लेकिन एक टाइम पर रेखा भी उनसे इनसिक्योर थी।

Leave a Comment