कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी? जो संभालेगा इतनी दौलत!..

140 करोड़ हिंदुस्तानियों के दिलों पर राज करने वाले रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रही केवल कारोबारी के तौर पर नहीं बल्कि अपनी दानवीरता दरिया दिल्ली दयालु स्वभाव के चलते उन्होंने दुनिया भर में नाम कमाया साल 1937 में जन्म रतन टाटा ने टाटा समूह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया 1991 से लेकर 2012 तक टाटा समूह के मान संभालने वाले रटन टाटा भले ही करोड़ों की दौलत के मालिक थे लेकिन वह बेहद साधारण जिंदगी जीते थे.

अपने पीछे वह करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं लोगों के मन में सवाल है कि रतन टाटा के बाद टाटा समूह की कमान किसके हाथों में होगी रतन टाटा का अब अगला रत्न कौन होगा और उत्तराधिकारी कौन होगा सुई से लेकर जहाज बनाने वाली कंपनी टाटा को बुलंदियों तक पहुंचाने का श्रेय रतन टाटा को जाता है.

दुनिया भर के दिग्गज उद्योगपतियों में गिने ने वाले रतन टाटा ने अपनी कंपनी को हर सेक्टर में फैलाया टा का कारोबार जगवार लैंडरोवर एयर इया सए टा मोटर्स टा नमक टा चाय टाटा प्ले टाइटन स्टारबक्स ल्ट टा 1 एमजी टाटा कैपिटल के साथ-साथ तमाम ऐसी चीजें हैं जो कि टाटा के ब्रांड्स हैं अब उनकी संपत्ति की बात करें तो रन इंडिया लिस्ट 2022 के मुताबिक रतन टाटा के पास 800 करोड़ की संपत्ति थी हालांकि करोड़ की दौलत के बावजूद वह सिंपल लाइफ जीते थे.

दुनिया भर के लोग जानते हैं कि रतन टाटा ने कभी भी अमीर बनने के लिए बिजनेस नहीं किया बल्कि भारत के करोड़ों लोगों के फायदों को देखते हुए कारोबार की शुरुआत की अधा संपत्ति होने के बावजूद रटन टाटा आम लोगों की तरह जिंदगी जीते थे जिसने भारत के मिडिल क्लास को अपनी कार खरीदने की हिम्मत दी वह खुद कार ड्राइव कर चलते थे तो चलिए अब जान लेते हैं कि आखिर उनका अब उत्तर अधिकारी कौन होगा का रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की.

उनके कोई बच्चे नहीं है ऐसे में कयास लगाया जाने लगा कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा उनके निधन के बाद सवाल उठने लगे कि उनकी 3800 करोड़ रुप की संपत्ति का मालिक कौन होगा कौन उनकी विरासत को आगे बढ़ाएगा तो आपको बता दें कि रतन टाटा के उत्तराधिकारी में नोएल टाटा के तीनों बच्चों का नाम सबसे आगे चल रहा है.

नोएल रतन टाटा के सौतेले भाई हैं उनके तीन बच्चे हैं माया टाटा नेवल टाटा और लिया टाटा रतन टाटा के उत्तराधिकारी हो सकते हैं यहां आपको यह जानने की भी जरूरत है कि तीनों की टाटा संस के बोर्ड में अलग-अलग जिम्मेदारी निभा रहे हैं माना जा रहा है कि यही तीनों अब रतन टाटा की विरासत को संभालने वाले हैं.

तो फिलहाल इसको लेकर आपकी क्या राय है आप अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा वीडियो पसंद आए तो वीडियो को लाइक और शेयर करना ना भूले साथ ही हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर लें बेल आइकन को प्रेस कर लें ताकि हर एक अपडेट सबसे पहले आप तक पहुंच सके.

Leave a Comment