दुल्हन बनी बिग बॉस तमिल फेम और साउथ स्टार राम्या पांडियन 34 की उम्र में योग गुरु संग लिए हैं सात फेरे ऋषिकेश में गंगा किनारे हुआ है शुभ विवाह तो मंडप में एक दूसरे को करते दिखे किस जी हां शादियों का सीजन है तो अब बॉलीवुड और टीवी जगत के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी बैंड बाजा और बारात शुरू हो गया है और अब साउथ स्टार राम्या भी शादी के बंधन में बन गई हैं 34 साल की एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और योग गुरु लवल धवन संग साथ फेरे लिए हैं और वह भी देवभूमि ऋषिकेश में गंगा किनारे रामी और लवल ने बीते दिन 8 नवंबर को ही शादी रचाई है.
शादी में सिर्फ फैमिली और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे तो अपनी शादी की पहली तस्वीरें और वीडियो भी खुद न्यूली विद रामिया ने ही अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर की हैं रामया ने अपने ऑफिशियल instagram’s के साथ-साथ एक खूबसूरत वीडियो को भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने गंगा किनारे हुई अपनी शादी की खास झलकियां दिखाई हैं राम और लवल के वेडिंग वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि दोनों एक दूसरे का हाथ थामे मंडप की ओर आगे बढ़ रहे हैं रामिया ने लाल रंग की खूबसूरत गोल्डन बॉर्डर वाली पट्टू साड़ी पहनी हुई है.
जिसके साथ उन्होंने सोने के गहने पहने हैं हाथों में भर-भर कर सुहाग की चूड़ियां और बालों की लंबी चोटी के साथ एक्ट्रेस ने गजरा भी लगाया हुआ है ब्राइडल लुक में रामिया बेहद प्यारी दिख रही हैं वहीं उनके दुल्हे राजा लवल ने पारंपरिक परिधान पहना है राम्या के दुलहे ने सफेद धोती कुर्ता के साथ पटका लिया हुआ है कपल के वेडिंग वेन्यू की एंट्री पर दोनों के नाम का एक खूबसूरत इन्विटेशन कार्ड भी लगाया गया था राम्या और लवल ने शादी के लिए गंगा नदी के किनारे मंडप लगाया गंगा धीरे-धीरे वहां बहती दिखी तो पूरे माहौल ने शादी को बहुत ही खास बना दिया.
आध्यात्मिक माहौल में कपल ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए हैं आपको बता दें कि शादी से पहले एक्ट्रेस ने बीते महीने ही करवा चौथ का व्रत भी रखा था इसकी झलक उन्होंने एक वीडियो शेयर कर दिखाई थी बात राम्या की करें तो राम्या ने साल 2015 में अपना डेब्यू किया था वह कई डस शोज और फिल्मों का हिस्सा रही हैं वह कुको विथ कुमाली सीजन की दूसरी रनर अप रही थी उन्होंने बिग बॉस तमिल सीजन 4 में भी हिस्सा लिया और यहां वो तीसरी रनर अप रही साथ ही एक्ट्रेस ने ममूटी स्टारर नन पाकल राथू मायकम में भी काम किया.
इस फिल्म से उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखे एक्ट्रेस साल 2019 में तब भी सुर्खियों में आ गई थी जब उनकी हाफ नेक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी हालांकि बाद में पता चला था कि वह तस्वीरें सिर्फ एडिटेड थी राम्या के बारे में कम लोग ही जानते हैं कि वह पूर्व फिल्म निर्देशक दुरई पांडियानइन अरुण पांडन की भतीजी हैं जो तमिल भाषा की फिल्मों में काम करते हैं साथ ही वह बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन भी कर चुकी हैं.
दूसरी और राम्या पांडन के पति लवल धवन की बात करें तो वह पेशे से एक योग गुरु हैं वह लुधियाना के रहने वाले हैं लवल जय श्री श्री रवि शंकर के ग्लोबल स्पिरिचुअल ऑर्गेनाइजेशन आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन में शामिल है वो ऋषिकेश और देश के अलग-अलग हिस्सों में योग सिखाते हैं और लाइफ की इंपॉर्टेंस को समझाते हैं.