बौदे से पहले पेरिस से लौटे रणवीर एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट हुई कपूर फैमिली पापा की गोद में दिखी नन्नी राह तो पेप्स की इस हरकत से परेशान हुई जूनियर आलिया जी हां अपने 42 व जन्मदिन से ठीक तीन दिन पहले बॉलीवुड के एनिमल एक्टर रणवीर कपूर विदेश से वापस अपने देश लौट आए हैं अब से कुछ देर पहले ही रणबीर को अपनी लिटिल प्रिंसेस बीवी आलिया और मां नीतू कपूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट के अराइवल पर स्पॉट किया गया जिसकी झलक को ने भी अपने कैमरे में कैद किया पेरिस से मुंबई लॉटी रणवीर को अपनी पूरी फैमिली के साथ जैसे ही एयरपोर्ट पर देखा गया.
तो पेप्स ने उन्हें कैप्चर करने का कोई मौका भी नहीं छोड़ा इस दौरान रणबीर ग्रे शर्ट और डेनिम जींस में नजर आए कैप और सनग्लासेस लगाए रणबीर बेहद हैंडसम भी दिख रहे थे तो एक्टर ने अपने लिटिल प्रिंसेस राहा को भी गोद में उठाया हुआ था पापा की गोद में दिखी राहा ब्लू कोरसेट में बेहद क्यूट दिखाई दे रही थी तो एयरपोर्ट से बाहर आते वक्त जहां नीतू ने अपनी लाडली बोती को किस कर बाय कहा और बेटे बहू को सी ऑफ करने के बाद अपने घर के लिए रवाना हो गई तो वहीं पपराजी के बार-बार फ्लैश का इस्तेमाल करने की वजह से लिटिल कपूर थोड़ा परेशान भी होती हुई नजर आई.
जिस वजह से राहा बार-बार अपनी आय ब्लिंक करती हुई भी दिखाई दी इसके बाद रणबीर बेटी और बीवी संघ अपनी लेटेस्ट लग्जरी कार में बैठकर घर के लिए रवाना भी हो गए तो वहीं जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट यूजर्स ने देखा तो उन्होंने इस पर अपने रिएक्शंस को देना भी शुरू कर दिया एक शख्स ने कहा राहा फ्लैश से इरिटेट हो रही है यह दिख रहा है एक और ने लिखा राहा इतनी प्यारी है.
वो पेप्स को देखने के लिए टर्न हुई एक दूसरे योज ने कमेंट किया क्या सच में आलिया ने नीतू का हाथ पकड़कर उन्हें आगे पुश किया मैंने नोटिस किया है तो एक का कमेंट आया रणबीर बहुत केयरिंग डैडी है अब लोगों के रिएक्शंस तो लगातार कपूर फैमिली के स्पॉटेड वीडियो पर देखने को मिल ही रहे हैं तो वहीं आपको यह बता दें कि रणबीर आलिया नीतू और राहा पेरिस में छुट्टियां मनाने गए हुए थे नौ दिनों के बाद कपूर्स मुंबई लौटे हैं.
जहां आलिया ने रियाल पेरिस फैशन वीक में भी हिस्सा लिया था यहां से बीते दिन ही आलिया के रैम वॉक की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे आपको बता दें कि इस साल पेरिस फैशन वीक में आर्या का डेब्यू हुआ रियाल ब्रांड की ग्लोबल एंबेसडर बनने के बाद यह पहला मौका था.
जब आलिया ने इस फैशन वीक के लिए रैंप वॉक किया आलिया के रैंप वॉक के साथ-साथ उनके कॉन्फिडेंस ने भी हर किसी का दिल छू लिया था दूसरी और रणबीर भी वेकेशन से वापस आकर अब अपना काम फिर से शुरू करने वाले हैं रामायण की शूटिंग में तो वो बिजी होंगे ही तो तीन दिन बाद आरके अपना 42वां जन्मदिन भी मनाने वाले हैं जिसके लिए ही वह विदेश से वापस इंडिया आए हैं.