अंबानी की छोटी बहू के कंधों पर आई बड़ी जिम्मेदारी पिता विरेन मर्चेंट के हेल्थ केयर बिजनेस का जिम्मा अब उठाएंगे राधिका अनंत की बीवी बनेंगी करोड़ों के कारोबार की मालकिन तो बहन संग पापा के बिजनेस को देंगी नई ऊंचाइयां पर ससुर के बिजनेस में नहीं निभाएंगी कोई भी जिम्मेदारियां जी हां कमाल की खूबसूरती के साथ-साथ टैलेंज के मामले में भी सबसे आगे रहने वाली अंबानी परिवार की छोटी बहुरानी राधिका अपने पापा के बिजनेस में पूरी तरह एंट्री लेने वाली है जहां अब तक वह पापा के बिजनेस में सिर्फ हाथ बटा करती थी.
तो अब वह इनकर हेल्थ केयर को पूरी तरह से टेकओवर करने वाली है और ऐसा दावा हमने तो नहीं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में जरूर किया गया है दरअसल इन खबरों का दावा तब किया गया जब राधिका के पापा और अरबपति बिजनेसमैन वीरें मर्चेंट ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया इसमें उन्होंने जिक्र किया कि राधिका अंजली मेरी कंपनी को टेक ओवर करने के लिए पूरी तरह से रेडी है दोनों फैमिली बिजनेस और इसे आगे बढ़ाने के काम में पहले से ही जुड़ी हुई है और अब वो इसे ग्लोबल के साथ-साथ डोमेस्टिक लेवल पर ले जाना चाहती है.
राधिका और अंजलि सारे प्रोजेक्ट्स को संभाल रही है एनक और हेल्थ केयर का मेन ऑब्जेक्टिव हेल्थ केयर फैसिलिटी को इंडिया और दुनिया में बढ़ाना है राधिका के पापा की माने तो यह साफ है कि अंजली और राधिका अब उनके बिजनेस की मालकिन होने वाली हैं तो यहां आपको यह भी बता दें की राधिका की बहन अंजली साल 2021 में ही माइलन मेटल्स एंड एनकोर हेल्थ केयर की डायरेक्टर बन चुकी हैं ऑनलाइन मार्केट प्लेस टर्न द कैंपस में भी अंजलि कोफाउंडर है वई राधिका भी विरेन के एनकोर हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर हैं.
बात वीरेन मर्चेंट की करें तो वीरेन मर्चेंट इनकर हेल्थ केयर के सीईओ और वाइस चेयरमैन है साथ ही वो इनकर नेचुरल पॉलीमर प्राइवेट लिमिटेड एनकोर बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड एनकोर पॉली फ्रेक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड जड वाईजी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड साई दर्शन बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड सहित कंपनियों में डायरेक्टर भी हैं दिग्गज बिजनेसमैन होने के बावजूद वह मीडिया टेंशन से दूर ही रहते हैं.
विरेन की नेटवर्थ 750 करोड़ से ज्यादा की है वहीं उनके बिजनेस एंपायर की वैल्यू 2000 करोड़ से ज्यादा है विरेन की पत्नी शैला मर्चेंट भी सक्सेसफुल बिजनेस वुमैन है विरेन और शैला ने 2002 में एनकोर हेल्थ केर को शुरू किया था बात राधिका की करें तो राधिका मर्चेंट न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है न्यूयॉर्क से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इंडिया फर्स्ट ऑर्गेनाइजेशन में इंटर्नशिप भी की थी राधिका ने एक रियल एस्टेट कंपनी स् प्रवा में जूनियर सेल्स मैनेजर के तौर पर भी काम किया हुआ है.
लेकिन कुछ समय बाद वह अपने फैमिली बिजनेस से जुड़ गई थी राधिका मर्चेंट एक लग्जरी लाइफ जीती हैं डिजाइनर कपड़े पहनने से लेकर साथ ही साथ उन्हें महंगे बैग्स का भी काफी शौक है राधिका काफी स्टाइलिश है उन्हें डांस स्विमिंग और किताबें पढ़ने का भी शौक है बात राधिका के नेटवर्क की करें तो यह भी करोड़ों में है गौरतलब है कि इसी साल जुलाई के महीने में राधिका मर्चेंट ने अपने मैन ऑफ द ड्रीम्स अनंत अंबानी से शादी की है दोनों की शादी सदी की सबसे बड़ी शादी बनी थी महीनों तक दोनों की शादी का जलसा भी चला था.