प्रेम नाम है मेरा प्रेम चोपड़ा इस डायलॉग को सुन अच्छे-अच्छे हीरोज के पसीने छूट जाया करते थे आखिर बात जब भी बॉलीवुड के खूंखार विलेंस की होती है प्रेम चोपड़ा का नाम उसमें सबसे पहले लिया जाता है और आज तो प्रेम अपना 79 वां जन्मदिन भी मना रहे हैं ऐसे में क्यों ना आज प्रेम चोपड़ा के घर परिवार की बात जरा विस्तार से ही कर ली जाए भाई आखिर जहां वो रिश्तों में रणबीर के दादा लगते हैं.
तो उनके दो दामाद बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स हैं इतना ही नहीं प्रेम ने तो अपनी ही बहन को बेटी भी बना लिया था 23 सितंबर 1935 को लाहौर पाकिस्तान में जन्मे प्रेम चोपड़ा पार्टीशन के बाद शिमला में शिफ्ट हो गए थे पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाले प्रेम का झुकाव तब एक्टिंग की ओर हुआ जब वह कॉलेज में थिएटर किया करते थे.
तो अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए वह मुंबई भी आए इस दौरान उन्होंने अखबार बेचने जैसे कई छोटे मोटे काम भी किए और एक नौकरी करने के दौरान उनकी मुलाकात कुलदीप सहगल से हुई जिन्होंने प्रेम को 1955 में आई फिल्म तांगेवाली में काम करने का मौका दिया बस यहीं से प्रेम का फिल्मी सफर भी शुरू हो गया प्रेम चोपड़ा ने 1960 में फिल्म मुड़ मुड़ के ना देख से अपना डेब्यू किया और भले ही सिनेमा में वह बतौर हीरो हिट नहीं हो पाए.
लेकिन जब उन्होंने खलनायक के किरदार निभाने शुरू किए तो वहां उनका सिक्का चल पड़ा अपने किरदार से लोगों को डराने वाले प्रेम रियल लाइफ में एकदम फैमिली मैन है प्रेम चोपड़ा की शादी 1969 में शोमैन राज कपूर की पत्नी कृष्णा की बहन ओमा से हुई जानेमाने राइटर और डायरेक्टर लेक टंडन प्रेम चोपड़ा के पास शादी का प्रपोजल लेकर आए थे इस रिश्ते के जुड़ने से प्रेम चोपड़ा और राज कपूर साडू भाई भी बन गए.
तो प्रेम चोपड़ा रिश्ते में रणधीर और ऋषि कपूर के मौसा लगे जिसके चलते रणवीर से उनका रिश्ता दादा वाला बन गया अक्सर रणवीर और प्रेम को साथ देखा भी जाता है बीते साल दोनों ने फिल्म एनिमल में साथ काम भी किया था प्रेम और उमा की तीन बेटियां रखता पुनीता और प्रेरणा है एक्टर की बड़ी बेटी रखता ने स्क्रीन राइटर और पब्लिसिटी डिजाइनर राहुल नंदा से शादी की है इनसे इ एक बेटी रेषा है.
इसी तरह पुणता की शादी सिंगर और टीवी एक्टर विकास भल्ला से हुई है जिससे उनकी बेटी सांची और बेटा वीर है वहीं प्रेम की सबसे छोटी बेटी प्रेरणा के पति शर्मन जोश जी हैं जो बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं शर्मन प्रेरणा की बेटी खिया और जुड़वा बेटे विहान और वरयान हैं.
इस तरह से प्रेम चोपड़ा का छह नाती नातिन से भरा पूरा परिवार है जिनके साथ प्रेम हैप्पी लाइफ स्पेंड भी कर रहे हैं इस उम्र में भी अक्सर प्रेम अवार्ड शोज का हिस्सा बनते रहते हैं गौरतलब है कि प्रेम चोपड़ा को नंगा नहाए का क्या और निचोड़े क्या और कल भला तो हो भला जैसे डायलॉग्स को अपने अंदाज में बोलने के लिए जाना जाता है प्रेम चोपड़ा ने अब तक के करियर में 125 के आसपास फिल्में की जिनमें से ज्यादातर में वो विलन ही बने.