बिग बॉस के घर से निकलने के बाद पायल मलिक के सुर बदल गए हैं पायल ने कहा है कि वह अरमान मलिक की लीगल वाइफ हैं कृतिका नहीं इतना ही नहीं पायल ने कहा कि अरमान ने दो शादी करने के लिए इस्लाम धर्म नहीं अपनाया है पायल के इस नए खुलासे से लोग दंग रह गए हैं अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नी पायल और कृतिका के साथ बिग बॉस में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हैं उनकी पहली पत्नी पायल मलिक शो से एलिमिनेट होकर बाहर आ चुकी हैं लेकिन बिग बॉस से बाहर आने के बाद पायल के तेवर बद हुए हैं पायल ने बाहर आकर कहा है कि अरमान ने उनके साथ गलत किया इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जब पायल से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि अरमान ने उनके साथ गलत किया.
तो इसके जवाब में पायल ने कहा हां अरमान जी ने मेरे साथ गलत किया है मैंने उनके लिए अपना घर छोड़ दिया मैं 8 साल से उन पर निर्भर थी उनके साथ रह रही थी वही मेरे लिए सब कुछ थे और फिर अचानक उनकी जिंदगी में कोई और आ गया तो हां मेरे साथ नाइंसाफी हुई लेकिन मैंने पहले भी कहा है आज भी और भविष्य में भी कहती रहूंगी मैं उनकी पहली प्रायोरिटी रहूंगी कृतिका मेरे बाद आती है वह यह जानती है अरमान मलिक को लेकर अब तक यही कहा जाता था कि अरमान ने कृतिका के साथ दूसरी शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया क्योंकि इस्लाम में दो शादियां लीगल हैं इस बात से पर्दा उठाते हुए पायल ने कहा कि अरमान ने कभी इस्लाम नहीं अपनाया वोह आज भी हिंदू हैं हिंदू धर्म में दो शादियां लीगल नहीं है.
इसलिए कानूनी रूप से अरमान मलिक और कृतिका की शादी लीगल नहीं है पायल से जब यह पूछा गया कि क्या वह मजबूर होकर इस शादी में बनी हुई है इसके जवाब में पायल ने कहा मैंने दूसरी शादी के बावजूद उनके साथ रहना चुना क्योंकि मैं उनसे प्यार करती हूं इसके अलावा मैं अपने बेटे चीकू के लिए इस शादी में हूं मैं इस तरह रहकर खुश हूं ऐसा नहीं है कि मुझे इसके लिए मजबूर किया जा रहा है कोई भी महिला अपने पति की दूसरी शादी को बर्दाश्त नहीं करेगी पैसा उसके बाद शून्य है अगर आप उस रिश्ते से खुश नहीं हैं तो कोई भी आपको उससे बा कर नहीं रख सकता पायल का यह बदला हुआ रूप देखकर उनके फैंस बहुत खुश हैं पायल ने कभी इस तरह से खुलकर अरमान पर अपना हक नहीं जताया ना ही कृतिका को लेकर इतने बोल्ड बयान दिए पायल के इस रूप को देखकर लग रहा है कि इस फैमिली में जरूर अब कुछ बड़ा होने वाला है.