मांग में सिंदूर हाथों में मेहंदी पैरों में पायल और बनारसी साड़ी नई दुल्हन की तरह सजी धजी दिखी पवित्रा तस्वीरें देख फैंस को लगा झटका ब्रेकअप के साल भर बाद ही एक्ट्रेस ने किया गुपचुप विवाह यह बात तो किसी से छिपी नहीं है कि टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया बीते साल ही अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड एजाज खान से अलग हो गई थी जहां फैंस दोनों की शादी की शहना बजने का इंतजार कर रहे थे वहीं इनके ब्रेकअप की खबरों ने लोगों को सखते में डाल दिया था और अब एजाज से ब्रेकअप के साल भर बाद ही पवित्रा ने की तरह सजी धजी जो नजर आ रही हैं.
जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि पवित्रा ने डार्क मैरून कलर की साड़ी पहनी हुई है मांग में सिंदूर माथे पर बिंदिया मेहंदी लगे हाथों में भारी भरकम कंगना पैरों में मेहंदी और चांदी की पायलिया खूबसूरत साड़ी में सजी पवित्रा किसी नई नवेली दुल्हन की तरह दिख रही हैं एक्ट्रेस बेड पर बैठे हुए अपने पायल मेहंदी और सिंदूर को फ्लोट करती हुई नजर आ रही हैं पवित्रा ने जैसे ही तस्वीरें शेयर की इन्हें वायरल होने में भी देर नहीं लगी पवित्रा को नई नवेली दुल्हन बनी देख लोग हैरान हो रहे हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वाकई उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है.
एक फैन ने पवित्रा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए सवाल पूछा है शादी कर ली क्या पवित्रा जी एक और ने सवाल पूछा मैम शादी हो गई क्या दूसरे फैन ने भी इन तस्वीरों को देख हैरानी जताई और सवाल पूछा शादी हो गई हालांकि आपको बता दें कि पवित्रा ने शादी नहीं की है एजाज से ब्रेकअप के बाद से ही वह सिंगल हैं पवित्रा की मांग में दिख रहा सिंदूर शादी का नहीं बल्कि मंदिर का है दरअसल हाल ही में पवित्रा 51 शक्ति पीठों में से एक नासिक स्थित सप्तश्रृंगी देवी मंदिर गई थी जहां देवी मां का आशीर्वाद लेते वक्त उनकी मांग में भी सिंदूर लग गया था.
और मां के आशीर्वाद के इस सिंदूर को पवित्रा अपनी इन तस्वीरों में दिखा रही हैं माता सती के शक्तिपीठ के दर्शन करने के लिए पवित्रा यूं जी धजी थी यानी कि साफ है कि पवित्रा ने शादी नहीं की है जानकारी के लिए बता दें कि पवित्रा पुण्या एक्टर एजाज खान को डेट कर रही थी दोनों का प्यार बिग बॉस सीजन 14 के दौरान परवान चढ़ा था दोनों ने 2 साल तक डेटिंग की इस दौरान दोनों ने सगाई भी कर ली थी लेकिन बीते साल अक्टूबर महीने में दोनों का ब्रेकअप हो गया था कहा जाता है कि एजाज पवित्रा को धोखा दे रहे थे हालांकि दोनों ने अभी तक अपने ब्रेकअप की वजह का खुलासा नहीं किया है.