दिल मिल गए कपल के अलग हुए एक दूसरे से दिन शादी के 24 साल बाद लिया कपल ने तलाक सालों पहले ही रहने लगे थे अलग तो बेटे के लिए बने रहेंगे माता और पिता जी हां टीवी टाउन का एक और चर्चित कपल अब अलग हो गया है वह भी शादी के पूरे 24 साल बाद टीवी के पॉपुलर सीरियल दिल मिल गए फेम एक्टर पंकित ठक्कर अब अपनी 17 साल बड़ी बीवी प्राची चौली से तलाक ले चुके हैं वो भी तब जब यह दोनों एक बेटे के माता-पिता हैं और इनकी शादी को 24 सालों का समय हो चुका था पंकित और प्राची ने अपनी 24 साल पुरानी शादी को खत्म कर दिया है.
हालांकि इनके बीच असल दूरियां अब से 9 साल पहले 2015 में ही आ गई थी जी हां साल 2015 से ही ये दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे थे और इसके एक साल बाद 2016 में पंकित और प्राची ने पब्लिकली अपने सेपरेशन की अनाउंसमेंट भी कर दी थी हालांकि इनके तलाक होने में 8 साल से ज्यादा का वक्त लग गया और अब 2024 के आखिरी महीने में इनका तलाक कंफर्म हुआ है एक लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 204 में पंकित और प्राची का तलाक फाइनलाइज हो गया है 11 सितंबर 2000 को दोनों की शादी हुई थी शादी के वक्त पंकित महज 21 साल के थे.
इस शादी में दोनों ने कई चुनौतियों का सामना किया था पंकित का परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं था दोनों के बीच बड़ा एज गैप भी असहमति की वजह बना इन सभी मुश्किलों के बावजूद दोनों ने अपने रिश्ते को काउंसलिंग के जरि बचाने की कोशिश भी की थी लेकिन सभी कोशिशें नाकाम रही खुद पंकित ने भी अपने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि वह एक दूसरे से अलग होकर शांत है और वह दोनों आपसी सहमती से तलाक लेने वाले हैं.
पंकित ने कहा था कि वह अपने तलाक के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं मानते हैं तब पंकित ने एक बातचीत में बताया था मैं प्राची की बहुत अधिक इज्जत करता हूं वह बहुत ही खूबसूरत और प्रतिभाशाली है लेकिन कभी-कभी चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं हमने साथ में रहने की बहुत कोशिश की लेकिन हम उसमें नाकामयाब हुए हमें लगता है कि अलग रहकर हमने अपनी-अपनी जिंदगी में शांति पाई है मैंने उससे शादी की क्योंकि मैं उससे प्यार करता था तो यहां आपको यह बता दें कि पंकित और प्राची एक बेटे के माता-पिता भी हैं.
जिसकी परवरिश अब दोनों मिलकर करेंगे और सेपरेशन के बाद को पेरेंट्स बने रहेंगे बात पंकित ठक्कर की करें तो 43 साल के पंकित टीवी इंडस्ट्री का जानामाना नाम है उन्होंने कभी सौतन कभी सहेली बरसाते मौस सं प्यार का जैसे शोज में काम किया हुआ है हालांकि उन्हें पहचान सीरियल दिल मिल गए से मिली थी पंकित की एक्स वाइफ राची भी टीवी टाउन की एक्ट्रेस हैं उन्होंने कसौटी जिंदगी की सेठ जी और हवन जैसे शोज में एक्टिंग की हुई है वहीं पंकित को लेकर ऐसी खबरें भी कुछ वक्त पहले आई थी.
कि बीवी से अलग रहने के वक्त उनका फेर कलर्स के लाडले विवियन डिसेना की एक्स वाइफ बाबी दोराबजी के साथ शुरू हो गया था पंकित और बाबजी बहू हमारे रजनीकांत में देवर भाभी के रोल में नजर आए थे कहा गया था कि दोनों के ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री शो की वजह से ही शुरू हुई थी हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने अफेयर के रूमर्स को लेकर कुछ नहीं कहा था.