ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिदमा कपूर साहनी ने हाल ही में netflix’s लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइफ से स्क्रीन डेब्यू किया है दिग्गज फिल्म निर्माता और अभिनेता राज कपूर की पोती रिदमा बॉलीवुड के पहले परिवार में पली बड़ी लेकिन दुनिया भर में पहुंच होने के बावजूद कभी भी फिल्म से दूर नहीं रही उनके भाई रणबीर भी एक फिल्म स्टार हैं नीतू कपूर के अनुसार ददमा को हमेशा से पता था कि अगर वह कभी फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने में कोई दिलचस्पी दिखाती तो यह उनके पिता को परेशान कर देगा और यह उनके मन की शांति के लिए था.
कि रदमा ने फिल्मों से दूर रहने का फैसला किया नीतू ने ऋषि कपूर की बायोग्राफी खुलम खुल्ला ऋषि कपूर अनसेंसर्ड में रिदमा के फैसले के बारे में बात की है जिसमें उन्होंने बताया रिदमा यह जानकर बड़ी हुई कि अगर उसने कभी अपने पिता से कहा कि अगर वह एक्ट्रेस बनना चाहती है तो वह आत्महत्या कर लेंगे नीतू ने यह कबूला कि रिदमा में एक्ट्रेस बनने की प्रतिभा थी लेकिन वह अपने सपने को जाहिर करने से कतराती थी क्योंकि उसके पिता इसके खिलाफ थे नीतू कपूर ने अपने बयान में आगे कहा रिदमा एक टैलेंटेड और खूबसूरत लड़की है.
वह अच्छे से नकल उतारती है और किसी भी एक्ट्रेस को कड़ी टक्कर दे सकती है लेकिन एक बच्चे के रूप में वह जानती थी कि अगर वह एक्ट्रेस बनने का फैसला करती है तो उसके पिता को कितना बुरा लगेगा वह एक्ट्रेसेस के बारे में बुरा नहीं सोचते थे और ना ही उन्हें लगता था कि लड़कियों को फिल्म में काम नहीं करना चाहिए लेकिन वह अपनी पत्नी और बच्चों के प्रति बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव है नीतू ने आगे कहा रिदमा अपने पिता को अच्छी तरह समझती थी उनके मन की शांति के लिए उसने कभी भी एक्टिंग को करियर के रूप में अपनाने का प्रयास नहीं किया.
इसके बजाय उसने कहा मैं कपड़े डिजाइन करना चाहती हूं और बॉब ने उन्हें खुशी-खुशी पढ़ने के लिए लंदन भेज दिया नीतू ने कहा कि रशी स्टारडम के बदसूरत पक्ष से डरते थे और नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी उस झंझट में पड़े जहां टेबल इड्स उसकी पर्सनल लाइफ और लव लाइफ के बारे में लिखते थे नीतू ने अपने बयान में बताया स्टारडम का जो भद्दा साइड था उसने मेरे पति को डरा दिया था.
और वह अपनी बेटी को उस झंझट में उलझा हुआ नहीं देखना चाहते थे यह कुछ ऐसा था जिसने उन्हें उसके बड़े होने के कई साल तक परेशान किया जब तक कि उसने भरत से शादी नहीं कर ली एक बार जब उसने घर बसा लिया तो बॉब को भी काफी राहत मिली थी दोनों का रिश्ता मजबूत था आपको बता दें ऋषि कपूर से शादी के बाद नीतू कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.
कपूर खानदान की ज्यादातर महिलाएं फिल्म इंडस्ट्री से दूर रही ऋषि कपूर के पिता राज कपूर नहीं चाहते थे कि उनके घर की महिलाएं चका चौन भरी इस दुनिया का हिस्सा बने इसी वजह से ऋषि कपूर के बेटे रणबीर ने तो परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए फिल्मों में पहचान बनाई लेकिन उनकी बेटी रिदमा इंडस्ट्री और ग्लैमर से हमेशा से दूर रही.