कपूर फैमिली फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पुराने परिवारों में से एक है कपूर फैमिली के ज्यादातर मेंबर्स फिल्म इंडस्ट्री में ही काम करते हैं कुछ लोग एक्टर्स हैं कुछ लोग प्रोड्यूसर्स डायरेक्टर्स हैं तो कुछ अपनी कैफेस चलाते हैं यानी कि इंडस्ट्री के इर्दगिर्द ही काम करते हैं लेकिन आज हम बात करेंगे कपूर फैमिली के उस मेंबर की जो फिल्म इंडस्ट्री में ही पैदा हुए फिल्म इंडस्ट्री के बड़े परिवार में ही उन्होंने शादी की लेकिन उसके बावजूद फिल्म इंडस्ट्री की इस लाइ लाइट से गायब रहते हैं और पैसा अनाप शनाप है मैं बात कर रही हूं राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा की जो ना सिर्फ कपूर फैमिली से ताल्लुकात रखते हैं.
बल्कि बिग बी अमिताभ बच्चन के दामाद भी है यानी कि श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा की आज कब क्यों और कैसे में निखिल नंदा के बारे में ही जानेंगे कब निखिल नंदा को पहली ही नजर में श्वेता बच्चन के साथ प्यार हो गया क्यों निखिल नंदा की कजिन करिश्मा कपूर से नहीं हो पाई निखिल नंदा के साले अभिषेक बच्चन की शादी और कैसे निखिल नंदा और श्वेता बच्चन की अक्सर डिवोर्स की खबरें उड़ती [संगीत] रही बात करें निखिल नंदा के मैटरनल साइड की तो पृथ्वीराज कपूर उनके ग्रेट ग्रैंडफादर है राज कपूर उनके नाना रहे ऋषि कपूर रणधीर कपूर राजीव कपूर उनके मामा है रणबीर करीना करिश्मा यह सभी एक्टर्स उनके कजंस हैं.
निखिल नंदा की मदर ऋतु नंदा जहां एक तरफ एलआईसी एजेंट थी एक टाइम पर एक ही दिन में 177000 पॉलिसीज के लिए उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया वहीं बात करें उनके पिता की तो उनके पिता एक बहुत बड़ी लिगसी से आते हैं ना सिर्फ निखिल नंदा के पिता एक बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट थे बल्कि निखिल नंदा के दादा ने ₹5000000 144 करोड़ और निखिल नंदा उस कंपनी में 36 पर के पार्टनर है यानी कि अगर निखिल नंदा की पत्नी श्वेता बच्चन बच्चन परिवार से है तो निखिल नंदा भी कुछ कम नहीं है वह भी एक बहुत बड़ी लिगसी से आते हैं.
बहुत बड़े परिवार से ताल्लुकात रखते हैं ना सिर्फ फादर के साइड बल्कि मदर के साइड भी निखिल नंदा को उनके परिवार ने 13 साल की उम्र में डू स्कूल भेज दिया उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई वहां से की और उसके बाद फाइनेंस की पढ़ाई के लिए वो यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया चले गए कुछ समय तक लंदन में उन्होंने इंटर्नशिप की और उसके बाद वो इंडिया लौट गए इंडिया लौटने के बाद उन्होंने यामाहा कंपनी में एकदम लो ले लेल के एंप्लॉई का काम किया था 7 साल तक इस कंपनी में रहते हुए उन्होंने एक्सपीरियंस लिया और उसके बाद उन्होंने अपने पिता की कंपनी एस्कॉर्ट्स जॉइन की यर 1996 में उन्होंने इस कंपनी को जॉइन किया और आज ये कंपनी 4000 करोड़ पार कर चुकी है.
निखिल नंदा की अगर बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री उनके लिए कोई नई जगह नहीं थी क्योंकि बचपन में जब भी छुट्टियां होती थी तो वह मुंबई में ही अपनी छुट्टियां बिताते थे और अपने दादा और अपने मामा के साथ फिल्मों के सेट्स पर जाया करते थे यही कारण है कि फिल्म इंडस्ट्री में जितने भी बड़े सुपरस्टार्स हैं उनके लिए अंकल आंटी ही है निखिल नंदा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो कई एक्ट्रेसेस को पसंद करते थे बात करें अगर श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की तो श्वेता बच्चन को भी वह शुरू से ही जानते थे क्योंकि परिवार वालों का आपस में मिलना जुलना था लेकिन श्वेता बच्चन से प्यार कब हुआ तो इस पर निखिल नंदा ने बताया था कि एक बार एक शादी में उन्होंने श्वेता बच्चन को देखा था.
और उस दिन उन्हें लगा कि यह लड़की मेरे लिए बिल्कुल ठीक है 96 में निखिल नंदा अपनी कंपनी जॉइन करते हैं और फरवरी 1997 में उनकी श्वेता बच्चन के साथ शादी हो जाती है दोनों की उम्र सेम थी दोनों की 21 साल की उम्र में शादी कर दी गई और सेम ईयर दिसंबर में श्वेता बच्चन निखिल के साथ पहले बच्चे को जन्म देती है जिसका नाम रखा जाता है नाव्यानगर श्वेता बच्चन एक डेडिकेटेड मदर बन जाती है डेडिकेटेड मदर होने के साथ एक जिम्मेदार बेटी भी थी यही कारण है कि जब श्वेता बच्चन को अपने भाई के लिए अच्छी लड़की दिखी तो उन्होंने सबसे पहले यह पिच किया अपने परिवार में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर श्वेता बच्चन की ननद लगती थी और यही कारण था कि अभिषेक और करिश्मा कपूर की सगाई कर दी गई लोगों को दोनों की शादी का इंतजार था लेकिन छह ही महीनों में ये सगाई टूट गई कहा जाता है.
कि करिश्मा और अभिषेक की सगाई टूटने का असर श्वेता बच्चन की शादी तक पर भी पड़ा था जहां निखिल अपनी कंपनी को ग्रो करते रहे वहीं श्वेता बच्चन ने भी बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दिया लेकिन इन दोनों की पर्सनल लाइफ की खबरें तब मीडिया में आई जब 2012-13 के बाद से श्वेता बच्चन मुंबई में ज्यादा नजर आने लगी व अपने बच्चों को लेकर मुंबई ही शिफ्ट हो गई कई लोगों के मुंह पर यह सवाल था कि आखिर श्वेताभ बच्चन दिल्ली छोड़कर मुंबई क्यों आई और जिस घर में उन्होंने शादी की थी व घर फाइनेंशियलीईएक्सप्रेस बच्चन बच्चन परिवार में आकर रहने लगी अमिताभ बच्चन और अपनी मदर जया बच्चन के साथ रहने लगी बात करें निखिल नंदा की तो फिल्म फैमिली में होने के बावजूद वह कभी फिल्मी पार्टीज में फंक्शंस में नजर नहीं आए सबसे बड़ी बात बच्चन परिवार में भी बड़े-बड़े फंक्शंस हुए.
लेकिन निखिल नंदा इन फंक्शंस में भी बहुत ही कम नजर आए तो जहां एक तरफ लोग ये कंप्लेन करते हैं कि बच्चन परिवार ऐश्वर्या राय को साइडलाइन करता है उन लोगों को शायद ही पता होगा कि निखिल नंदा पर तो कभी बच्चन परिवार ने कुछ बात भी नहीं की अमिता बच्चन खुद इतनी बड़ी पर्सनालिटी है सोशल मीडिया पर इतने एक्टिव रहते हैं अपने बेटे को लेकर इतनी बातें करते हैं लेकिन उन्होंने कभी भी अपने दामाद के बिजनेस के बारे में बात नहीं की ना श्वेता बच्चन अपने पति के साथ ज्यादा तस्वीरें पोस्ट करती है और ना ही अभिषेक बच्चन या जय बच्चन की तरफ से निखिल नंदा के बारे में कुछ कहा गया है 201516 के आसपास तो श्वेता बच्चन को लेकर यही खबर आई थी.
कि श्वेता बच्चन और निखिल नंदा अलग हो गए हैं हालांकि टाइम टाइम पर ये दोनों एक साथ कभी-कभार मीडिया में नजर आते हैं जिसके बाद डिवोर्स के खबरों पर फुल स्टॉप लग जाता है लेकिन ये डिवोर्स की खबरें तब तेज हो गई जब 2017 में श्वेता बच्चन ने मुंबई में ही अपना बिजनेस शुरू कर दिया लोगों को लगा कि श्वेता बच्चन अब यहीं पर अपना बिजनेस शुरू कर रही है इसका मतलब श्वेता बच्चन अपने पति के साथ नहीं है श्वेता बच्चन ने बिजनेस तो शुरू किया लेकिन वो बिजनेस नहीं चला जहां तक बात है उनके पति की तो जब फैमिली ओकेज होते हैं कुछ शादी होती है या किसी की डेथ होती है तब श्वेता अपने हस्बैंड के साथ नजर आती है अदर वाइज श्वेता कभी भी अपने पति के साथ नजर नहीं आती है.
इसीलिए यह कहना गलत होगा कि ये दोनों सेपरेट हो चुके हैं लेकिन यह कहना भी मुश्किल है कि यह वाकई में साथ हैं कि नहीं है जहां श्वेता बच्चन अमिताभ बच्चन की बेटी होने की वजह से आज मिलिनेयर है 160 करोड़ की नेटवर्थ वो रखती है साथ ही हाल ही में अमिताभ बच्चन ने उन्हें बड़ा बंगलो गिफ्ट किया वहीं निखिल नंता भी कुछ कम नहीं है वो भी इतनी बड़ी कंपनी के मालिक है और दिन परदन उनकी कंपनी ग्रो कर रही है तो यह है कहानी उस शख्स की जो फिल्म इंडस्ट्री में ताल्लुकात रखते हैं लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहते हुए भी अपने फील्ड में ताबड़ तोड़ कमाई कर रहे हैं.