बिबेक पंगेनी का निधन, सृजना सुबेदी टूट गईं और खूब रोईं..

कौन हिसाब देगा मेरे उन हजारों सपनों का जो तुम्हारे साथ-साथ बुने थे वादा तो जिंदगी भर साथ रहने का किया था फिर मुझे यूं खालिस दुनिया के बीच अकेला छोड़ने का गम क्यों दे गए इन चीख से मानो दहशत सी हो रही है दिल घबराने सा लगा है जब दो बेइंतहा प्यार करने वाले बिछड़ते हैं.

तो दुनिया रो पड़ती है सोशल मीडिया स्टार विवेक पंगे जिंदगी की जंग हार गए ब्रेन कैंसर ने उनकी सांसों को छीन लिया उनकी पत्नी श्रजना ईश्वर से सावित्री की तरह लड़ी अपने पति को बचाने के लिए हर हद तक चली गई लेकिन अंत में वह हार गई काल के क्रूर हाथों ने उनसे विवेक को छीन लिया.

विवेक और सर्जना की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल है सर्जना और विवेक के वीडियो देखकर लोगों की आंखें नम है लेकिन उससे भी ज्यादा दर्दनाक है सर्जना को इस तरह से टूटते देखना मृत्यु शैया पर लेटे विवेक को देख सजना का जो हाल हुआ है उससे ईश्वर का कलेजा काम क्या होगा.

यह वीडियो विवेक के अंतिम संस्कार से पहले का है जब लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे लेकिन इस दौरान जिसने भी सजना का हाल देखा वह एक बार ईश्वर से जरूर पूछने लगा कि भला सजना को विवेक से क्यों अलग कर दिया देखिए विवेक के अंतिम संस्कार का यह दर्दनाक वीडियो.

Leave a Comment