अनुपमा के सेट पर लगेगा ताला, लाइटमैन ने निधन परउठे सवाल, मांगा 1 करोड़ का मुआवजा..

टीवी की अनुपमा के सेट पर लगेगा ताला क्या जल्द होगा शो ऑफ एयर स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा के सेट पर बीते 14 नवंबर की रात 9:30 बजे एक बड़ा हादसा हुआ था जहां करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई थी पॉपुलर सीरियल अनुपमा के सेट पर एक क्रू मेंबर की करंट लगने से मौत के बाद ना सिर्फ सेट पर शो के शूटिंग को रोक दिया बल्कि अब शो के डायरेक्टर राजन शाही के साथ-साथ पूरी टीम भी परेशान होती नजर आ रही है.

क्योंकि सभी की मुश्किलें एक साथ बढ़ती हुई नजर आ रही हैं करंट लगने की वजह से असिस्टेंट लाइटमैन की मौत के बाद भी शूटिंग आधि रात तक चलती रही और अगले दिन फिर रूटीन टाइम पर शुरू हुआ एक के बाद एक कलाकार सेट पर आते रहे शूटिंग करते रहे और पैकअप के बाद अपने-अपने घर भी जाते रहे लेकिन राजन शाही से लेकर शो की लीड स्टार रूपाली ने इस इंसिडेंट पर ना कुछ कहा और ना शायद अफसोस जताया क्योंकि सेम रूटीन के साथ शूटिंग को चालू रखा अब लाइटमैन की डेथ पर सेट से सामने आई.

इस खबर के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन ने क्रू मेंबर के लिए न्याय की अपील की है जिसकी हादसे के दौरान डेथ हुई एसोसिएशन के फाउंडर और प्रेसिडेंट सुरेश गुप्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस केस में मदद के लिए संपर्क किया है उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेटर भी लिखा है साथ ही एआई डब्ल्यू ए का दावा है कि यह कोई इंसिडेंट नहीं बल्कि मेकर्स की लापरवाही के कारण एक इंस्टीट्यूशनल मर्डर था.

उन्होंने मृतक के परिवार को ₹ करोड़ रपए का मुआवजा देने की मांग की है इसके अलावा उन्होंने पूरी जांच पूरी होने तक अनुपमा और दूसरे एसोसिएट प्रोडक्शन के सेट पर शूटिंग को निलंबित करने की भी मांग की है आखिर कैसे हुई लाइट मैन की मौत बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब क्रू मेंबर कुछ तकनीकी चीजों को संभाल रहे थे और गलती से व बिजली के तार के संपर्क में आ गया और तभी जोर से करंट लगने की वजह से एक लाइटमैन की मौके पर ही मौत हो गई.

जिस असिस्टेंट लाइटमैन की मौत हुई वोह सेट पर नया था इसलिए बहुत से लोग उसके बारे में नहीं जानते थे फिलहाल मृतक के इंसाफ की जंग कितनी दूर तक जाएगी और क्या होगा इसका अंजाम ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन आपको बता दें वहीं तीन बड़े कलाकारों का शो को टाटा बायब कहना भी काफी ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है.

वेल ये तीन कलाकार कोई और नहीं बल्कि पारस सुधांशु और मदालसा हैं जिन्होंने शो छोड़ा और इसका इल्जाम किसी और पर नहीं बल्कि अनुपमा यानी कि रूपाली गांगुली के स पर डाला था तो वहीं हमेशा नंबर वन रहने वाला शो अनुपमा अब टीआरपी की लिस्ट में भी नंबर दो के पायदान पर आ गया है.

Leave a Comment