टीवी एक्टर के पिता का हुआ निधन उठा सिर से पिता का साया 39 साल की उम्र में पिता को खोया सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट को किया है शेयर टीवी टाउन के पॉपुलर एक्टर मोहित सहगल के घर में इस वक्त मातम पसरा है आखिर मोहित ने अपने पिता को खोजो दिया है 39 साल की उम्र में एक्टर के सिर से पिता का साया उठ गया है जिसके बाद एक्टर पूरी तरह दर्द में है और इस दुखद खबर को भी खुद मोहित से सहगल ने ही फैंस के साथ साझा किया है.
अपने पिता के निधन की खबर शेयर कर मोहित सेघल ने अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया है और इस पोस्ट में मोहित सेघल ने एक तस्वीर फैंस के साथ साझा की है जिसमें वो अपने पिता का हाथ थामे नजर आ रहे हैं मोहित के पिता के हाथ पर बैंडेज भी लगी दिख रही है वहीं इस फोटो को साझा कर मोहित भावुक भी हो गए और एक्टर ने कैप्शन में लिखा जो सबसे ज्यादा मायने रखता है उसे हमेशा संभाल कर रखूंगा.
अब समय है ठीक होने का और आगे बढ़ने का आपके प्यार को साथ लेकर मिस यू पापा हालांकि मोहित सेगल ने अपनी पोस्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया है कि उनके पिता का देहांत कैसे हुआ लेकिन तस्वीर देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि मोहित के पिता बीमार चल रहे थे मोहित ने जैसे ही इस पोस्ट को साझा किया तो उनके दोस्तों और फैंस सहानुभूति भरे कमेंट्स भी करने लगे सभी ने मोहित को हिम्मत रखने के लिए कहा है मोहित ने अपने पिता के लिए भावुक पोस्ट शेयर किया तो वहीं उनकी बेबी सनाया रानी का अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है ना तो एक्ट्रेस ने कोई पोस्ट किया है और ना ही उन्होंने मोहित के पोस्ट पर कमेंट किया.
बात मोहित की करें तो मोहित ने पहली बार दिल्ली हाइट्स में काम किया था लेकिन तब उन्हें कोई पहचान नहीं मिल पाई थी इसके बाद मोहित ने टीवी की दुनिया में एंट्री ली और साल 2009 में वो अपने पहले शो मिले जब हम तुम में नजर आए शो में उन्होंने सम्राट का रोल निभाया था जो कि एक कूल डूड का किरदार था जिसकी वजह से वह घर-घर में फेमस हो गए थे इसी शो में मोहित सहगल का इश्क एक्ट्रेस सनाया ईरानी से हुआ जो अब उनकी वाइफ हैं दोनों की लव स्टोरी इसी शो के सेट पर शुरू हुई थी पहले दोनों दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे मोहित सनाया एक दूसरे के करीब आ गए शो चलने तक तो दोनों साथ रहे ही वहीं शो के बाद भी दोनों का रिलेशनशिप जारी रहा और कई सालों की डेटिंग के बाद मोहित और सनाया ने दिसंबर 2015 में सगाई की थी.
फिर 2016 में जनवरी के महीने में सनाया और मोहित हमसफर बन गए गोवा में कपिल ने डेस्टिनेशन वेटिंग की थी रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहित और सनाया दोनों ही अब एक्टिंग से दूर हैं और बिजनेस वर्ल्ड में अपना नाम बना रहे हैं आखिरी बार मोहित ने साल 2020 में एकता कपूर के शो नागिन में काम किया था.
वहीं कपल अपने-अपने Instagram पर भी काफी एक्टिव रहता है और एक दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करता है पंजाबी मोहित और पारसी सनाया आज हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं हां बस शादी के 9 साल बाद भी इस कपल ने फैमिली प्लानिंग नहीं की है दोनों ने अभी तक फैंस को बेबी के आने की गुड न्यूज़ नहीं सुनाई है.