मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक का हुआ निधन..

बॉलीवुड के सुपरस्टार पॉलिटिशियन मिथुन चक्रवर्ती की पहली एक्स वाइफ हेलेना लूक इस दुनिया में नहीं रही है आपको बता दें कि हेलेना लूक एक एक्ट्रेस थी और उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ मर्द फिल्म में भी काम किया था हेलेना लूक के साथ मिथुन चक्रवर्ती ने ईयर 1979 में शादी की थी.

लेकिन यह शादी बहुत कम चली चार महीनों में ही हेलेना और मिथुन एक दूसरे से अलग हो गए मिथुन से अलग होने की बाद हेलेना ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मिथुन चक्रवर्ती ने मेरे पिता से वादा किया था कि वो मुझे दुनिया के आठवें अजूबे की तरह ट्रीट करेंगे लेकिन शादी के बाद मुझे पता चला कि मिथुन किसी से प्यार नहीं कर सकते वो सिर्फ खुद से प्यार करते हैं हेलेना ने मिथुन को सनकी भी बताया था.

और कहा था कि वो मुझ पर शक करते हैं कि मैं अपने एक्स बॉयफ्रेंड से मिलती हूं जबकि सच यह था कि मिथुन चक्रवर्ती खुद दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ इवॉल्व थे मिथुन से अलग होने के बाद हेलेना ल्यूक यूएस चली गई और वहीं पर सेटल थी हेलेना लूक की डेथ की खबर आज आई बताया जा रहा है.

कि संडे को सुबह 9:00 बजे हेलेना लूक ने आखिरी सांस ली वो पिछले कुछ समय से हेल्थ रिलेटेड इशू से झुंझ रही थी इनफैक्ट लास्ट है एक्ट्रेस डांसर कल्पना अयर ने कंफर्म किया है कि हेलेना इस दुनिया में नहीं रही है आपको बता दें कि हेलेना से अलग होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने योगिता बाली के साथ शादी की इस शादी से उन्हें चार बच्चे हैं.

Leave a Comment