ए लिस्टर्स के साथ समझौता नहीं किया इसीलिए उन्होंने मेरे साथ फ़िल्में नहीं की…

एक्ट्रेस मलिका शेरावत ने फिल्म इंडस्ट्री के एलिस्टर पर गंभीर आरोप लगाया है मलिका शेरावत ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ए लिस्टर्स को लेकर ऐसी बात कही है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं और यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि एक्ट्रेसेस फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ती है अपने टैलेंट के दम पर या कॉम्प्रोमाइज करने के दम पर मलिका शेरावत ने कहा है कि कई ए लिस्टर्स हैं जिनके साथ फिल्में करने के मुझे ऑफर्स आए थे.

लेकिन मैंने ने उन ऑफर्स को रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वहां से डिमांड थी कि एक्टर्स के साथ कॉम्प्रोमाइज करना पड़ेगा मलिका ने कहा कि उन्हें फिल्में तो ऑफर हो रही थी लेकिन जैसे ही एक्टर्स की कॉम्प्रोमाइज की डिमांड आती थी और मैं मना करती थी तो वो एक्टर मेरे साथ काम करने से मना कर देता था हिंदी फिल्मों के एलिस्टर हीरोज को यह पसंद है कि फिल्म में जो हीरोइन हो वो उनके कहने पर उठे बैठे वो जहां कहे वहां खड़ी रहे.

वो जिस वक्त अपने घर पर बुलाए उस वक्त वो हीरोइन उनके घर आ जाए ही सुबह के 3:00 क्यों ना बज रहे हो मलिका शेरावत ने कहा कि अगर तुमने उनकी इस डिमांड को मना किया तो फिर तुम फिल्म से ही आउट हो तुम्हें रिप्लेस कर दिया जाएगा मलिका शेरावत को हमने मर्डर फिल्म में देखा था उनकी फिल्म काफी सुपर हिट हुई थी और वहीं से वो बॉलीवुड इंडस्ट्री की सेंसेशन बन गई थी बाद में उन्होंने कुछ और भी फिल्में की लेकिन वो फिल्में उस तरह की सक्सेसफुल नहीं हो पाई.

Leave a Comment