मलायका अरोड़ा को तलाक देने के 6 साल बाद अरवाज खान एक बार फिर शादी के बंधन में बंद गए हैं उन्होंने सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी रचा ली है अरबाज और मलायका की शादी 19 सालों तक चली थी एक वक्त था जब इंडस्ट्री में मलायका और अरवाज के रिश्ते की मिसाले दी जाती थी कहा जाता था कि जैसा प्यार मलायका और अरवाज के बीच है वैसा किसी दूसरे सेलिब्रिटी के रिश्ते में नहीं अरवाज और मलायका हर मौके पर एक दूसरे के साथ खड़े रहते थे आखिर अरवाज और मलायका के बीच ऐसा क्या हुआ था.
जो उनका हंसता खेलता परिवार एकदम से बिखर गया ऐसी क्या नौबत आ गई थी जो दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया मलायका को अरवाज से पहली मुलाकात में प्यार हो गया था दोनों की पहली मुलाकात एक कॉफी ऐड के शूट पर हुई थी यह ऐड काफी बोल्ड था और उस वक्त विवादों में भी रहा था हालांकि इस ऐड शूट की वजह से मलाइका और अरवाज की गाड़ी चल पड़ी शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई दोनों के दिलों में प्यार था पर एक दूसरे से कह नहीं पा रहे थे इसके बाद मलायका और अरबाज की मुलाकातें शुरू हुई.
और धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी दोनों ने कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया जिसकी वजह से उन्हें साथ में रहने का ज्यादा मौका मिला दोनों ने एक दूसरे को 5 सालों तक डेट किया मलायका ने बताया था कि अरवाज को शादी के लिए उन्होंने प्रपोज किया था साल 1998 में दोनों ने शादी रचा ली थी लेकिन यह रिश्ता कुछ सालों बाद ही ट्रैक से भटकने लगा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मलायका ने नेहा धूपिया के शो में बताया था कि अरबाज एक केयरसली चीज कहीं से उठाते थे तो उसे वापस नहीं रखते थे दबंग की रिलीज के बाद अरवाज और ज्यादा चिड़चिड़ी और वह सही से पेश नहीं आया करते थे.
मलायका ने बताया था कि हम अलग रहने लगे थे और हमारी सोच भी बदलने लगी थी दोनों के बीच बात-बात पर लड़ाई होती थी और इसका असर उनकी जिंदगी पर पड़ रहा था इसके बाद आपसी सहमति से दोनों ने अलग होने का फैसला किया और आखिरकार 2017 में उनका तलाक हो गया तलाक के बाद अरवाज ने मलायका को ₹1 करोड़ भी दिए थे फिलहाल अरवाज खान शादी के बंधन में बन गए हैं खबरें हैं कि आने वाले साल 2024 में मलायका भी अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ शादी रचा लेंगी.