22 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे फेमस टेलीविजन शो शाकालाका बूम बूम के संजू शुभ विवाह की तस्वीरों में दिखाई बीवी की झलक सिंपलीसिटी और सादगी से सबका ध्यान खींच रही हैं नई लवेली दुल्हन दिशा नागपाल जी हां 22 नवंबर 20224 को एक्टर ने अलीबाग में अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड दिशा नागपाल से शादी कर ली और शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल की फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है.
खूब पढ़ी लिखी हैं किन शुल वैद्य की बीवी खूबसूरती से लेकर डांस के मामले में है अव्वल ब्यूटी विद ब्रेन के गजब कॉमिनेशन वाली दिशा नागपाल कौन है क्या करती हैं यह जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं तो चलिए आपको बताते हैं दिशा नागपाल की लाइफ से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स लेकिन इससे पहले बता दें शादी के बाद ही अब दिशा और किंशुक की वेडिंग पिक्चर्स आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
तो आप भी देखिए कपल की वेडिंग की ये प्यार भरी फोटोज सबसे पहले देखिए हल्दी सेरेमनी की यह तस्वीरें हल्दी के फंक्शन पर दीक्षा और किंशु दोनों ने ही येलो आउटफिट पहना हुआ है जहां दुल्हन दीक्षा येलो कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं तो वहीं पीले रंग के कुर्ते पजामे में नजर आए किंशु दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं दोनों के चेहरे पर शादी की एक्साइटमेंट और हैप्पीनेस साफ देखने को मिल रही है.
हल्दी के बाद कपल ने अपना मेहंदी फंक्शन एंजॉय किया दीक्षा के हाथों और पैरों पर जहां मेहंदी लग रही है तो वहीं दुल्हे राजा भी शादी के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं बता दें हल्दी मेहंदी के बाद ब्राइट टू बी दीक्षा ने अपने लव ऑफ लाइफ किंजल के लिए सोलो डांस परफॉर्मेंस भी दिया था शादी के सारे फंक्शंस को एंजॉय करने के बाद फाइनली शादी वाले दिन दोनों महाराष्ट्रीयन लुक में नजर आए जहां किंशुक वाइट ट्रेडिशनल शेरवानी में नजर आए तो शानदार पगड़ी के साथ लुक को कंप्लीट किया.
वहीं दिक्षा ने साड़ी पहनकर महाराष्ट्रीयन ब्राइट का लुक कैरी किया है दोनों शादी के जोड़े में बेहद ही रच रहे हैं अपनी लेडी लव से शादी की खुशी दुल्हे राजा किंशुक के चेहरे पर साफ देखने को मिल रही है और एक्टर खुद अपनी बारात में झूमते हुए भी नजर आ रहे हैं बता दें मुंबई से सटे अलीबाग में कपल ने डेस्टिनेशन वेडिंग की जिसमें सिर्फ परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे.
तो वहीं बात करें किंशुक की दुल्हनिया दीक्षा की तो दीक्षा एक जानी मानी कोरियोग्राफर है हाल ही में दीक्षा ने सुपरहिट मूवी भूलभुलैया थ में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के साथ कोरियोग्राफी की है इसके अलावा भी दीक्षा कई ब्लॉकबस्टर फिल्म में कोरियोग्राफी का काम कर चुकी हैं.