100 करोड़ के घर में रहती है करीना बर्थडे पर देखिए पटौदी बहू का आशियाना बिल्कुल नवाबी अंदाज में सजा है करीना सैफ का घर करीना कपूर सिर्फ एक बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं बल्कि पटोटी खानदान की बहू भी है करीना ने 16 अक्टूबर 2016 को सैफ अली खान से शादी की थी सैफ की बीवी बनते ही करीना पटोटी परिवार की छोटी बेगम साहिबा बन गई सैफ अली खान को फिल्म इंडस्ट्री में छोटे नवाब कहा जाता है क्योंकि वह पटोत रियायत के नवाब हैं करीना और सैफ का पटौदी में 800 करोड़ का महल है तो मुंबई में भी उनका घर काफी ज्यादा भव्य और महंगा है.
करीना के बर्थडे पर देखिए उनके घर का इनसाइड नजारा सैफ अली खान और करीना अपने बच्चों तैमूर और जहांगीर के साथ मुंबई के पौश इलाके बांदरा के एक भव्य घर में रहते हैं आपको बता दें 2 साल पहले ही करीना और सैफ अपने नए घर में शिफ्ट हुए थे उनके नए घर को इंटीरियर डिजाइनर दर्शनी शाह ने डिजाइन किया था पुराने घर की तरह फना के नए घर में लाइब्रेरी आर्टवर्क एंटीक कैंडल्स जह की नर्सरी तैमूर के खेलने की जगह खूबसूरत छत और एक स्विमिंग पूल भी है करीना अक्सर सोशल मीडिया पर अपने आलीशान घर की झलक दिखाती रहती हैं वहीं पपराजी भी अक्सर करीना के बंगले के बाहरी इलाके के वीडियोस बनाते रहते हैं.
अक्सर एक्ट्रेस अपने बच्चों के संग घर के बाहर स्पॉट होती रहती हैं करीना का घर बाहर से तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन आज हम आपको दिखाएंगे कि अंदर से कैसा दिखता है बे और सैफ का घर करीना कपूर ने कुछ दिन पहले ही अपने महल जैसे घर की झलक दिखाई थी करीना ने अपने वीडियो में घर का वो हिस्सा शेयर किया जो उनका फेवरेट है यह हिस्सा है उनके घर का टेरेस गार्डन जी हां करीना और सैफ के घर का सबसे खास एरिया है उनका टेरेस गार्डन और स्विमिंग पूल आए दिन जहां करीना और सैफ उद्योग और परिवार और अपने करीबी दोस्तों के साथ यहां पार्टी आयोजित करते हैं.
अगस्त के महीने में सैफ करीना ने यहां फैमिली के साथ साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया था तैमूर और जहे का बर्थडे भी टेरेस गार्डन में ही आयोजित किया जाता है करीना ने जो लेटेस्ट वीडियो शेयर किया उसमें वो लकड़ी की सीढ़ियां लाल दीवारें हैंगिंग प्लांट्स बुक शेल्फ और इटालियन मार्बल का फ्लोर देख सकते हैं करीना के टेरेस गार्डन में एक ग्लास हाउस भी बना हुआ है वहीं उनके टेरेस पर बहुत से खूबसूरत फर्नीचर भी देखने को मिलते हैं साथ ही उनके टेरेस गार्डन में तरह-तरह के प्लांट्स देखने को मिलते हैं करीना का टेरेस दिखाने के बाद अब आपको लेकर चलते हैं.
उनके घर के दूसरे हिस्से में करीना और सैफ के घर के दूसरे हिस्सों में जब आप नजर डालते हैं तो आपको शानदार वुड वर्क देखने को मिलता है चाहे वह घर के दरवाजे हो खिड़कियां हो या फिर फर्नीचर हो उनके घर में आपको नवाबी आन बान और शान साफ देखने को मिलती है बेबो का लिविंग रूम काफी बड़ा और हवादार है वहीं यहां एक बड़ा सा ऑफ वाइट कलर का सोफा रखा हुआ है लिविंग रूम में पर्दे और फर्नीचर इस तरह से लगाए गए हैं कि यह एरिया बहुत ही खूबसूरत दिखता है सैफ करीना के घर आपको एक चीज हर जगह देखने को मिल जाएगी और वह है.
किताबें सैफ को किताबें पढ़ने का काफी ज्यादा शौक है इसीलिए स्टार कपल ने अपने घर में खूब सारी किताबें और बुक शेल्फ रखी हुई है रॉयल कपल सेफ करीना की तरह उनका बेडरूम भी काफी ज्यादा रॉयल है ऑफ वाइट पर्दे और बेश कीमती फर्नीचर उनके बेडरूम में चार चांद लगाते हैं वहीं बेबो के किचन की बात करें तो इसे उन्होंने यूरोप स्टाइल में डेकोरेट किया हुआ है कई बार करीना ने अपने घर में खाना बनाते हुए भी तस्वीरें शेयर की हैं करीना और सैफ के बांदरा में अब दो घर हैं नए घर में शिफ्ट होने के बाद उन्होंने अपना पुराना घर नहीं बेचा है.
कपल का 1500 स्क्वायर फुट का अपार्टमेंट अब किराए पर लग चुका है उन्हें अपने उस घर से हर महीने 3.5 लाख मिल रहे हैं इसके साथ ही उस घर के लिए ₹1 लाख की बड़ी रकम डिपॉजिट भी की गई है बता दें कपल 1120 करोड़ की प्रॉपर्टी का मालिक है मुंबई में दो घर के अलावा पटोटी में इनका 800 करोड़ का महल है इसके अलावा सफ करीना ने लंदन और स्विटजरलैंड में एक लविश घर भी लिया हुआ है.