तुम्हारे बच्चो की माँ कौन है ?, इस सवाल का दिया ऐसा जवाब करण जौहर ने…

करण जोहर को अक्सर अपने फैंस से दो सवालों का सामना करना पड़ता है एक तो अपनी सेक्सुअलिटी के बारे में जिस पर करण कई बार खुद अब जोक्स क्रैक करते हैं और मजाक करते हैं वहीं दूसरा सवाल उनसे पूछा जाता है कि उनके जो बच्चे हैं उनकी मां कौन है और फाइनली आज करण जोहर ने बता ही दिया कि उनके बच्चों की मां कौन है करण जौहर अपने बच्चों की वीडियोस शेयर करते ही रहते हैं सोशल मीडिया पर करण जौहर को एक बेटा है.

और एक बेटी है उनके बेटे का नाम उन्होंने अपने पिता के नाम पर रखा यश और बेटी का नाम रूही है करण जौहर अपने दोनों ही बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और उनकी हरकतों की मस्ती की वीडियोस वो सोशल मीडिया पर शेयर करते ही रहते हैं लेकिन आज एक शख्स ने करण जौहर से पूछ लिया कि तुम्हारे बच्चों की मां कौन है तो करण ने भी फैसला किया कि वोह फाइनली दुनिया के सामने बता ही दे कि उनके बच्चों की मां कौन है ताकि बार-बार उनसे यह सवाल नहीं किया जाए करण जहर ने इस शख्स को जवाब देते हुए कहा मेरे बच्चों की मां मैं खुद हूं.

आपको कंफ्यूज स्टेटस में देखा इसीलिए आपके इस मुनासिब और उचित सवाल का जवाब दे रहा हूं कुल मिलाकर करण जौहर ने इस यूजर को ही रोस्ट कर दिया सोशल मीडिया पर अब करण जौहर का यह जवाब वायरल हो रहा है जहां तक बात है करण के बच्चों की मां की तो आपको बता दें कि करण ने सरोगेसी के थ्रू अपने बच्चे पैदा करवाए उन्होंने शादी नहीं की है सरोगेट मदर हायर की और उससे उन्हें यश और रूही हुए.

Leave a Comment