बड़े पर्दे पर कई दशकों से राज करने वाले कपूर परिवार में कोई भी नहीं है ग्रेजुएट ना रणबीर आलिया ना करीना करिश्मा कपूर परिवार में किसी ने भी नहीं की है 12थ के बाद पढ़ाई रिहा सालों से बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाले कपूर परिवार ने भारतीय सिनेमा को अनगिनत सुपरस्टार्स दिए हैं और कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं लेकिन द रॉयल कपूर परिवार के सदस्यों ने एक्टिंग हो डायरेक्शन हो या फिर राइटिंग पूर परिवार के हर मेंबर ने किसी ना किसी क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है लेकिन एक चीज जो इस परिवार में कभी देखने को नहीं मिली.
वो थी हायर एजुकेशन सिनेमा की दुनिया में नाम कमाने के लिए कपूर परिवार के सभी पुरुषों ने अपनी पढ़ाई लिखाई को नजरअंदाज किया इस परिवार के किसी भी सदस्य ने कॉलेज की डिग्री नहीं ली है लेकिन लेकिन एक्सेप्शन आर ऑलवेज देयर तो बस कपूर परिवार में एक ऐसा सदस्य भी है जिसने इस परंपरा को तोड़ा और एक नई मिसाल पेश की आखिर कौन है वह सदस्य चलिए आपको बताते हैं वह शख्स शमी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर है जी हां आदित्य राज कपूर ही परिवार के इकलौते ग्रेजुएट मेंबर हैं सबसे खास बात यह है.
कि आदित्य ने यह डिग्री 67 साल की उम्र में प्राप्त की है 2023 में आदित्य ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से दर्शन शास्त्र में अपनी डिग्री प्राप्त की और इस तरह वह भारत के सबसे उम्र दराज ग्रेजुएट्स में से एक बन गए हैं बता दें राज कपूर ने फिल्मी करियर की शुरुआत टीनेज में की थी और जल्द ही उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था जिसके बाद फिल्मों में काम करने के लिए कपूर खानदान के सभी बेटों ने पढ़ाई छोड़ दी और छोटी ही उम्र में काम करना शुरू कर दिया था आदित्य का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा वह शमी कपूर और गीता बाली के बेटे हैं.
और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काम किया था लेकिन उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका इसके बाद आदित्य ने बिजनेस की ओर रुख किया और फिर 2010 में अभिनय में वापसी की उन्होंने फिल्मों में छोटे मोटे रोल किए और 2014 में टीवी शो एवरेस्ट में एक्टिंग की लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से अपना नाता तोड़ते हुए उन्होंने शिक्षा की ओर रुख किया हालांकि राहा के पापा और आलय भट्ट के पति रणबीर कपूर ने कॉलेज में एडमिशन जरूर लिया लेकिन बॉलीवुड में अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने भी कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया था.