तारक मेहता में दया के किरदार को लेकर काजल पिसल ने दिया बयान।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों नई दया बैन की वजह से सुर्खियों में है हाल ही में खबर आई कि नई दया बैन के लिए ऑडिशन भी शुरू हो गए हैं इसी हफ्ते इस खबर पर अपडेट आई कि मेकर्स को नई दया बैन मिल चुकी है और सेट पर मॉक शूट भी शुरू हो चुकी है।

इसी के साथ इस रोल के लिए काजल पिसल का नाम सामने आने लगा कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि काजल पिसल अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई दयाबेन बनकर लोगों को एंटरटेन करते दिखें अब काजल पिसल ने इस खबर को फेक बता दिया है।

अब अफवाहों पर रिएक्ट कर एक्ट्रेस ने क्लियर किया है कि यह खबर झूठी है और जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वह काफी पुरानी है एक्ट्रेस ने कहा कि इन खबरों में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है हमें दिए गए इंटरव्यू में काजल ने बताया मैं झनक में ऑलरेडी काम कर रही हूं तो यह सरासर गलत है हां मैंने साल 2022 में दया बैन के लिए ऑडिशन दिया था और उस समय की फोटोज अब सामने आ रही हैं।

लेकिन अभी के लिए मैं कंफर्म करती हूं कि यह फेक न्यूज़ है बात की जाए दिशा वकानी की तो दयाबेन के रूप में उन्होंने लोगों को खूब एंटरटेन किया शो के प्रोड्यूसर असत मोदी ने दिशा को इस शो में वापस लेने के लिए कई बार कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे।

Leave a Comment