आज सजेगी राधिका नंद के संगीत की शाम अंबानी के जलसे की रौनक बढ़ाने इंडिया आय जस्टिन बीबर के गानों पर झूमेंगे सारे मेहमान तो परफॉर्मेंस के लिए वसूल रहे इतने करोड़ की रकम जहां ठीक एक हफ्ते बाद आज ही के दिन मुकेश नीता के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट के साथ शुभ विवाह के बंधन में बन जाएंगे तो शादी से हफ्ते भर पहले ही अनंत राधिका के प्री फंक्शंस भी शुरू हो गए हैं जहां 3 जुलाई को अंबानी ने मामेरू सेरेमनी को होस्ट किया तो गुरुवार को डांडिया उत्सव हुआ वहीं आज शुक्रवार की शाम राधिका अनंत के संगीत के नाम होगी जी हां आज शाम अंबानी और मर्चेंट्स एक बार फिर जश्न में डूबेंगे तो अनंत राधिका की संगीत नाइट में इंटरनेशनल तड़का लगाने के लिए पॉप सिंगर जस्टिन बीबर भी इंडिया आ गए हैं.
शुक्रवार सुबह ही जस्टिन को अपनी टीम के साथ मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर ई 24 ने स्पॉट किया पिंक स्वेटशर्ट और रेड कैप लगाए फुल स्वैग के साथ मिस्टर बीबर ने इंडिया में एंट्री ली आखिर पूरे 7 साल बाद जो जस्ट इन इंडिया आए हैं यूं तो इससे पहले भी वह 2022 में भारत में कंसर्ट करने वाले थे लेकिन उनकी हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से यह कंसर्ट कैंसिल कर दिया गया था तो आज फ्राइडे नाइट व अनंत राधिका की शादी से पहले संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने वाले हैं जिसका आयोजन एनएमसीसी में होगा तो अब जब जस्टिन इंडिया में आ ही गए हैं ऐसे में सभी के मन में यह सवाल भी है कि आखिर इंटरनेशनल सेंसेशन इस परफॉर्मेंस के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं तो यहां हम आपको बता दें एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि जस्टिन अनंत राधिका की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए करीब 10 मिलियन डॉलर यानी कि 84 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं.
फीस के मामले में उन्होंने पॉप सिंगर रिहाना को भी पीछे छोड़ दिया है वैसे सिर्फ जस्टिन बीबर ही नहीं बल्कि कई और इंटरनेशनल हस्तियां भी आज शाम अंबानी के जलसे में परफॉर्म करने वाली हैं 5 जुलाई की शाम को होने वाले अनंत राधिका के संगीत को सेलिब्रेशन ऑफ हार्ट्स नाम दिया गया है जानकारी के मुताबिक राधिका की संगीत परफॉर्मेंस के लिए दो अलग-अलग बैच तैयार किए गए हैं इस डांस परफॉर्मेंस में एक बैच अनंत के दोस्तों का होगा तो वहीं दूसरा बैच ब्राइट टू बी राधिका की फ्रेंड्स का होगा इन सभी इंतजामों से साफ जाहिर है कि देश के अरब खरबपति मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत के हर शौक को पूरा करना चाह रहे हैं दो प्री वेडिंग सेरेमनी के बाद अब वह बेटी की शादी भी धूमधाम से ही करेंगे अनंत राधिका की शादी की डिटेल्स की बात करें तो यह दोनों 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे इसके बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह आयोजित किया जाएगा और 14 जुलाई को कपल का ग्रैंड रिसेप्शन होगा जिसमें बॉलीवुड के नामी ग्रामी सितारे भी शिरकत करेंगे तीनों दिन के यह कार्यक्रम मुंबई के जिओ वर्ल्ड सेंटर में ही होंगे.