बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का घर मन्नत कई मायनों में खास है इस घर को जहां सुपरस्टार ने बड़ी मेहनत से खड़ा किया तो वहीं सजाने में उनकी इंटीरियर डिजाइनर पत्नी गोरी खान ने कोई कसर नहीं छोड़ी सुपरस्टार शाहरुख खान के घर मन्नत की एक झलक के लिए लोग तरसते हैं आज हम आपको किंग खान के घर के अंदर की वह खास चीज झलकियां दिखाने वाले हैं।
जिसे देख आप मनमोहित हो जाएंगे साथ ही घर में से कौन सा कोना है जो शाहरुख खान के घर को खास बनाते है तो चलिए जानते हैं शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान अक्सर मन्नत की खास लकि फैंस के साथ शेयर करती है इस तस्वीर में आप उनके घर की खूबसूरत सीढ़ियां देख सकते हैं जो घर से अंदर से ऊपर की ओर जाती है सुपरस्टार शाहरुख खान के घर मन्नत का लिविंग रूम बेहद ही स्पेशियस और बड़ा है।
जिसे सजाने के लिए गौरी खान ने नाया पेंटिंग्स खूबसूरत आर्टिस्टिक चीजों का इस्तेमाल किया है मनत में शाहरुख खान का बेडरूम कुछ ऐसा जिसकी झलक गौरी खान ने पहले दिखाई थी इस फोटो में शाहरुख खान के बेडरूम में रखा किंग साइज बेड और बड़ा सा नाइट लैंप आप देख सकते हैं शाहरुख खान के घर में छोटा सा बार एरिया भी जिसे गोरी खान ने काफी मॉडर्न लुक दिया है।
यह भी पढे: क्या ऐश्वर्या राय की बेइज्जती के पीछे है जया बच्चन का हाथ, जानबूजकर जया बच्चन ने किया ऐसा काम…
इसे जाने में गौरी खान ने मॉडर्न आर्ट का इस्तेमाल किया है सुपरस्टार सलमान खान के शाहरुख खान के घर मन्नत में एक पर्सनल होम थिएटर भी है जहां दीवारों पर आइकॉनिक फिल्मों शोले मुगले आजम और राम और श्याम जैसी फिल्मों के पोस्टर हैं इस होम थिएटर में शाहरुख खान की सभी मूवी मौजूद है सुपरस्टार शाहरुख खान के घर मन्नत में खास कमरा अब्राहम खान का है।
जिसकी झलक अक्सर शाहरुख और गौरी टा पर दिखाते रहते हैं सुपरस्टार शाहरुख खान के घर मन्नत की सबसे कीमती जगह उनकी लाइब्रेरी है जिसमें फिल्म स्टार दिन का सबसे लंबा वक्त गुजारते हैं इसमें शाहरुख खान को मिली सभी ट्रॉफियोमायोसिन गौरी ने इस तस्वीर से मन्नत में मौजूद एक बड़े से ड्रेसिंग एरिया की झलक भी फैंस को दिखाई है जहां किंग खान का परिवार सजता स वता है कुछ वक्त पहले ही सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने तस्वीरों के साथ घर की छत को नया लुक देने की जानकारी दी थी