रानी मुखर्जी को लेकर सोशल मीडिया पर आज सुबह से एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स रानी मुखर्जी और मनीष मल्होत्रा को गालियां दे रहा है यह शख्स रानी मुखर्जी और मनीष मल्होत्रा को दो टके की बता रहा है और तो और इस शख्स ने यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के लिए भी सेम शब्दों का इस्तेमाल किया यह शख्स कैमरा में यह सारी बातें बोल रहा है।
और अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो गई है आखिर यह शख्स कौन है क्यों इसने रानी मुखर्जी शानू शर्मा और मनीष मलोतरा को दो टके का बताया चलिए जानते हैं इस वीडियो में ये जो शख्स है ये यशराज फिल्म्स का एक्स एंप्लॉई है यशराज फिल्म्स के साथ ये असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करता था वीर जारा रब ने बना दी जोड़ी जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुका है इस शख्स का नाम है।
अनुराग गोपाल पांडे अनुराग गोपाल पांडे की रानी मुखर्जी और मनीष मलोतरा को गालियां बकने की ये वीडियो 22 फरवरी की है 22 फरवरी के दिन अनुराग गोपाल पांडे मनीष मलोतरा के खार वाले आउटलेट पर पहुंचता है वह स्टोर के अंदर जाता है इनिशियली वह किसी डोनेशन को लेकर बात करता है लेकिन जैसे-जैसे बात आगे बढ़ती है तो वह मनीष मलोतरा के लिए गाली गलौच देना शुरू कर देता है जिसके बाद उसे स्टोर से बाहर निकाला जाता है।
लेकिन अनुराग स्टोर के बाहर भी खड़ा रहता है वह वहां से जाता नहीं है स्टोर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में देखते हुए वो फिर मनीष मलोतरा रानी मुखर्जी शानू शर्मा तीनों के लिए गालियां बगता है अनुराग वहां पर इस तरह से जम गया कि उसे हटाना मुश्किल हो गया ना सिक्योरिटी की बात मानी यही कारण है कि बाद में पुलिस को बुलाना पड़ा।
यह भी पढे: शाहरुख खान के मन्नत बंगले का अंदर का नजारा हुआ वाइरल, गौरी खानने खोल डाली बंगले की सारी पोल…
और अनुराग को वहां से हटाना पड़ा अब आखिर अनुराग ने रानी मुखर्जी मनीष मलोतरा या फिर शानू शर्मा को गाली क्यों दी तो इसका रीजन यह है कि अनुराग को हाल ही में यशराज फिल्म से फायर किया गया उसका कांट्रैक्ट टर्मिनेट किया गया इसके पीछे रीजन थी उसकी हरकतें रिपोर्ट्स के मुताबिक यशराज फिल्म्स में रहते हुए अनुराग काम तो कर रहा था।
लेकिन उसका बिहेवियर अपने कलीग्स के प्रति बिल्कुल अच्छा नहीं था वह किसी को गालियां देता किसी पर हाथ उठाता सेट पर बहुत बदतमीजी करता था और इसीलिए यशराज फिल्म्स ने उसे जॉब से निकाल दिया और इसी का बदला लेने के लिए अनुराग ने यह हरकत की रानी मुखर्जी से लेकर मनीष मलोतरा तक को गालियां बख अब इस पूरे मामले पर रानी मुखर्जी शानू शर्मा या मनीष मल्होत्रा का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है मत्र शान शर्मा नाम की दो रानी जी नाम की दो टकेट