हरभजन सिंह ने उड़ाया क्रिकेटर्स की बीबियों का मजाक अनुष्का और अथिया की क्रिकेट समझ पर हरभजन ने उठाए सवाल गुस्साए लोगों ने हरभजन को दिखाए दिन में तारे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बहुत अच्छी फाइट दी भले ही यह मुकाबला भारत ना जीत सका हो लेकिन दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया ने अपना लोहा मनवा दिया हरभजन सिंह इस भारत ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में कमेंट्री कर रहे थे.
इस दौरान वो विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और केहल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी पर कुछ ऐसा बोल गए कि अब लोग हरभजन से माफी की मांग कर रहे हैं दरअसल इंडिया उस समय बैटिंग कर रही थी और क्रीस पर विराट कोहली और केहल राहुल बढ़िया खेल रहे थे पवेलियन में बैठी अनुष्का और अथिया एक दूसरे से तब बातें कर रही थी इन्हें बातें करता देख एक कमेंटेटर ने कहा कि अनुष्का और अथिया यही बात कर रही होंगी कि जब तक यह दोनों क्रीस पर खेल रहे हैं तब तक चिंता की कोई बात नहीं है.
इस दौरान हरभजन ने बीच में बात काटते हुए कहा कि मैं यही सोच रहा था कि बात क्रिकेट की हो रही होगी या फिल्मों की क्योंकि मुझे नहीं पता कि क्रिकेट के मामले में इन दोनों की कितनी समझ है हरभजन के इस कमेंट का लोगों को बहुत बुरा लगा अब लोग हरभजन को ट्रोल कर रहे हैं और अनुष्का अथिया से माफी मांगने को कह रहे हैं एक शख्स ने उन्हें माफी मांगनी चाहिए तीसरे ने लिखा हरभजन को दूसरे के बारे में बकवास करने से पहले खुद को आईने में देखना चाहिए चौथा बोला हरभजन हो सकता है कि आपकी पत्नी क्रिकेट के बारे में ज्यादा कुछ ना जानती हो.
लेकिन अनुष्का और अथिया को एक ही नजरिए से आंकना बहुत गलत है मुझे आशा है कि आप अपने पाकिस्तानी क्रिकेटर दोस्तों से कुछ नहीं सीख रहे हैं एक और ने लिखा हरभजन सिंह उन दो लोगों से ऐसा कहना आपके लिए बहुत घृणित है खास तौर पर तब जब अनुष्का हमेशा से मैच देखने आती रही हैं.
मैं एक लड़की हूं और मुझे यकीन है कि मैं अपनी क्लास के लड़कों से बेहतर क्रिकेट जानती हूं अब हर कोई हरभजन से माफी मांगने को कह रहा है फिलहाल हरभजन का अभी तक इस विवाद पर कोई बयान नहीं आया है अब देखते हैं कि वो इस पर माफी मांगते हैं या नहीं वेल आप क्या कहेंगे इस पर अपनी राय हमें कमेंट में दीजिए.