Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की 16 नवंबर को अचानक से एक रोड के दौरान तबीयत खराब हो गई। गोविंदा के सीने में तेजी से दर्द उठने के कारण एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोविंदा को अचानक से तबीयत खराब होने के कारण महाराष्ट्र के रोड शो को छोड़कर मुंबई लाया गया। गोविंदा महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रचार के लिए जलगांव में थे। गोविंदा की तबीयत खराब होने के बाद एक्टर के फैंस परेशान थे और एक्टर की हेल्थ अपडेट का इंतजार कर रहे थे। गोविंद की हेल्थ अपडेट की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। आइये देखते हैं कि गोविंदा की कैसी है तबीयत.
गोविंदा की तबीयत खराब होने के बाद से फैंस काफी डर गए थे। गोविंदा की तबीयत खराब होने के बाद आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया था। एक्टर के चाहने वालें उनकी हेल्थ के बारे में जानना चाहते थे। गोविंदा की लेटेस्ट हेल्थ अपडेट सामने आ गई है। ताजा रिपोर्स के मुताबिक गोविंदा की हालात पहले से अब स्थिर है। एक्टर अभी आराम कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा का तबीयत ठीक है और उनके बारे में चिंता करने के कोई जरूरत नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा महाराष्ट्र के जलगांव के पचोरा में रैली कर रहे थे। इस दौरान एक्टर की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। एक्टर से नेता बने गोविंदा जलगांव जिले में विधानसभा चुनाव के लिए महायुति उम्मीदवारों के प्रचार के लिए आए हुए थे। गोविंदा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के लिए चुनावी रैली कर रहे हैं। जलगांव में चुनावी रैली के दौरान गोविंदा ने लोगों से भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन को वोट करके पीएम मोदी को सपोर्ट करने की अपील की थी.
बीते कुछ दिनों में गोविंदा की दो बार हेल्थ खराब हो चुकी है। पहले 1 अक्टूबर को कोलकाता जा रहे थे तब गोविंदा को गोली लग गई थी। सुबह-सुबह गोविंदा लाइसेंसी रिवॉल्वर से मिसफायर हुआ और गोली उनके पैर में लग गई थी। आनन-फानन में एक्टर को अस्पताल भर्ती कराया गया था। इसके बाद गोविंदा के पैर की सर्जरी की गई थी। गोविंदा को तब मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वह तब तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे थे.