दृश्यम 3 में अजय देवगन को मोहनलाल और जीतू जोसेफ ने दिया दर्द।

अजय देवगन की फेमस फ्रेंचाइज़ फिल्म दृश्यम के दो पार्ट्स खूब सफल रहे मोहन लाल की फिल्म दृश्यम का यह ऑफिशियल हिंदी रीमेक हिंदी पट्टी के लोगों के बीच भी पॉपुलर हुआ अब जनता को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है मगर रिपोर्ट्स आ रही है कि दृश्यम के तीसरे पार्ट को बनाने में अजय देवगन को मुश्किल हो सकती है.

आपको समझाते हैं यह पूरा मामला क्या है दरअसल मोहन लाल की फिल्म दृश्यम 2013 में रिलीज हुई थी उसके 2 साल बाद यानी 2015 में अजय देवगन वाली दृश्यम आई थी लोगों के पास 2 साल का भरपूर समय था वो मोहन लाल वाली दृश्यम देखकर पूरी कहानी समझ गए थे मगर इसके बावजूद अजय देवगन वाली फिल्म को लोगों ने बहुत प्यार दिया दृश्यम 2 के साथ भी ऐसा हुआ लेकिन अब डायरेक्टर जीतू जोसेफ और मोहन लाल अपनी मलयालम फिल्म का तीसरा पार्ट पैन इंडिया लेवल का बनाना चाहते हैं यानी इसे मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी बनाया जाएगा.

जीतू जोसेफ और मोहन लाल इस बार हिंदी पट्टी की जनता को भी टारगेट करके आगे बढ़ रहे हैं अपनी तीसरी किश्त को वो हिंदी में भी बनाना चाहते हैं और अगर ऐसा होता है तो अजय देवगन को इसके तीसरे पार्ट को बनाने में दिक्कत आएगी इसी मामले में मिड डे ने सोर्स के हवाले से खबर चलाई जिसमें बताया गया दूसरे पार्ट की सफलता के बाद डायरेक्टर जीतू और प्रोड्यूसर एंटनी इस फिल्म का तीसरा पार्ट बनाना चाहते हैं मगर ये अजय देवगन वाली दृश्यम 3 के लिए परेशानी का सबब हो सकती है क्योंकि वो दृश्यम 3 की स्क्रिप्ट पर ऑलरेडी काम शुरू कर चुके हैं.

अजय देवगन की दृश्यम के चलने की एक और बड़ी वजह यह है कि इसका मलयालम वर्जन हिंदी में नहीं रिलीज़ हुआ अब अगर मोहन लाल की दृश्यम 3 अजय देवगन वाली दृश्यम 3 से बहुत पहले हिंदी में ही रिलीज हो जाएगी तो नुकसान अजय को होगा क्योंकि दोनों ही फिल्में सेम कहानी और सेम प्लॉट की होंगी.

वैसे अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आई है इसलिए द लल्लन टॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता रिपोर्ट्स ये भी है कि इन दिनों दृश्यम 3 के प्री प्रोडक्शन पे काम चल रहा है मोहन लाल इस पार्ट में भी जॉर्ज गुट्टी का रोल प्ले करेंगे फिल्म की शूटिंग केरला में की जाएगी जहां पहले भी दोनों पार्ट शूट किए गए थे सो उसने ये भी बताया कि हिंदी वाली दृश्यम के प्रोड्यूसर मलयालम वाली फिल्म के प्रोड्यूसर से बातें कर रहे हैं वो चाह रहे हैं कि मलयालम और हिंदी वाली दृश्यम 3 एक साथ ही रिलीज हो.

Leave a Comment