दादी बनकर फूली नहीं समा रही दीपिका की सास, बहू के साथ ऐसा है अंजू भवनानी का रिश्ता..

जश्न के माहौल में डूबा है सिंह परिवार नन्ही परी लेकर आई है भवनानी परिवार में बाहर रणवीर की मम्मी की मुस्कान ने खुशी की बया खिलखिलाते हुए स्पॉट हुई दीपिका की ननंद रितिका रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में मम्मी पापा बने हैं और कहते हैं ना कि जब घर में बच्चा आता है तो प्रमोशन हर फैमिली मेंबर का होता है तो ऐसा ही कुछ रणवीर और दीपिका की फैमिली में में भी देखने को मिला है.

स्पेशली रणवीर की मम्मी अंजू भवनानी और बहन रितिका भवनानी जब से दादी और बुआ बने हैं दोनों के चेहरे पर चमक ही अलग नजर आ रही है दरअसल बीती रात बांदरा के एक रेस्टोरा के बाहर ई 24 के कैमरे ने दीपिका की सासू मा और ननन को कैप्चर किया दोनों ने पेप्स को जमकर पोस दिया तो वहीं पेप्स ने भी दीपिका और न्यूबॉर्न बेबी का हाल पूछा तो मां बेटी की जोड़ी ने मुस्कुराते हुए इशारा दे दिया कि दोनों ठीक हैं.

आपको बता दें कि अंजू भवनानी और रितिका भवनानी मुंबई में डिनर के लिए बाहर गई थी और रेस्टोरा के बाहर उन्हें स्पॉट किया गया जब उनसे पूछा गया कि बच्चा और नई मां कैसी है तो अंजू और ऋतिका ने मुस्कुराते हुए उन्हें इशारा किया थैंक यू मैम और बेबी कैसे है मैम दीपिका जी कैसे हैं रणवीर की मम्मी अंजू भवनानी को अक्सर इवेंट्स में देखा जाता है वह भी अपने बेटी की तरह काफी स्टाइलिश है हालांकि अंजू लाइमलाइट से दूर रहना प पसंद करती हैं.

खैर दादी बनने की खुशी अंजू भवनानी के चेहरे पर साफ दिख रही है तो वहीं दीपिका और उनकी सास अंजू के बीच का बंड भी बहुत ज्यादा स्पेशल है बेटी को जन्म देने वाली दीपिका पादुकोण ने अपनी सास अंजू भवनानी के घर के ठीक बगल में नया फ्लैट खरीदा है दीपिका की मां बनने से पहले यह सास बहू की जोड़ी कई बार साथ डिनर और पार्टी करते हुए भी स्पॉट हो चुके हैं आपको याद दिला दें कि कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह पिता ब ने के बाद पहली बार कैमरे के सामने आए थे.

उन्होंने पैप संग पिता बनने की खुशी जाहिर की पैप से हाथ मिलाते हुए रणवीर सिंह के चेहरे पर पिता बनने की खुशी साफ नजर आ रही थी रणवीर सिंह का एक वीडियो सामने आया था वीडियो में रणवीर सिंह पैप से जाकर हाथ मिलाते हैं और रणवीर जब हाथ मिला रहे होते हैं तो खुशी से कहते हैं.

बाप बन गया रे बाप बन गया रे आपको बता दें कि पावर कपल कहलाने वाले रणवीर सिंह और दीपिका पत अब माता-पिता बन गए हैं पेरेंट्स बनने के बाद से ही कपल का पूरा ध्यान अपनी बच्ची पर है मां बनने के बाद अभी तक रणवीर या दीपिका पादुकोण में से किसी ने भी बच्चे की झलक नहीं दिखाई है और ना ही उसका नाम रिवील किया है तो वहीं दीपिका भी फिलहाल लाइमलाइट से काफी दूर है.

Leave a Comment