सोनाक्षी सिन्हा की असली मां नहीं हैं पूनम सिन्हा? इस एक्ट्रेस की बेटी कहने लगे लोग…

टीबी की गोपी बहू देवलीना भट्टाचार जी अपने मुस्लिम पति के बच्चे की मां बन गई हैं शादी के 2 साल बाद देवलीना ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है देवलीना ने अपने पति शहनवाज शेख के साथ अपने फर्स्ट बेबी का वेलकम किया है देवलीना के बेटा हुआ है या बेटी चलिए आपको बताते हैं कुछ देर पहले देवलीना ने अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज़ शेयर की मां बनने के बाद देवलीना और शहनवाज की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.

देवोलीना ने अपने न्यूज़ देते हुए लिखा है हेलो वर्ल्ड अवर लिटिल एंजल बॉय इज हियर देवलीना ने 14 दिसंबर 2022 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख से कोर्ट मैरिज की थी शहनवाज देवलीना के जिम ट्रेनर थे देवलीना ने अपनी शादी को बहुत प्राइवेट रखा था शादी के बाद देवलीना को लोगों ने बहुत ताने दिए थे.

मुस्लिम से शादी करने पर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई गई थी यहां तक कि उनके पति शहनवाज के लुक्स पर भी लोगों ने भद्दे कमेंट्स किए थे देवलीना ने इन सब का डटकर सामना किया इस साल 15 अगस्त को देवलीना ने अपने पति के साथ प्रेगनेंसी अनाउंस की.

उन्होंने बेबी बंप के साथ अपनी कई पिक्चर्स शेयर की देवलीना के मां बनते ही सोशल मीडिया पर स्टार्स और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं एक्टर पार छावड़ा से लेकर आरती सिंह ने देवलीना की पोस्ट पर कमेंट किया है हमारी तरफ से भी देवलीना को पहले बेबी की बहुत-बहुत बधाई.

Leave a Comment