पढ़ने-लिखने लगी है बिपाशा बसु की दो साल की बेटी देवी, हाथ में किताब लिए दिखीं नन्हीं लाड़ली!..

बॉलीवुड की डस्की गर्ल बिपाशा बसु ग्रोवर की नन्नी बरी देवी अब जल्द ही दो साल की होने वाली है आखिर नवंबर के महीने में बिपाशा और उनके हस्बैंड करण सिंह ग्रोवर की लिटिल प्रिंसेस का सेकंड बर्थडे जो है तो अपने दूसरे जन्मदिन से पहले ही नन्नी देवी ने पढ़ना लिखना भी शुरू कर दिया है जी हां बिपाशा की बेटी अब पढ़ाई लिखाई करने लगी है और इस बात की जानकारी भी खुद देवी की ब्यूटीफुल मां बिपाशा ने ही लोगों को दी है.

दरअसल बिपाशा बसू ने मंगलवार रात ही अपने नर्सरी राइम्स देवी की झलक के साथ विपाशा ने कैप्शन में लिखा न्यू फेवरेट बुक अपनी स्टोरी में विपाशा ने पति करण को भी टैग किया तो बिपाशा ने जैसे ही यह फोटो शेयर कर लोगों को बेटी की फेवरेट बुक की झलक दिखाई तो लोग उनकी तारीफें भी करने लगे आपको बता दें कि इससे पहले बिपाशा ने देवी की एक क्यूट वीडियो को भी साझा किया था जिसमें देवी अपने पापा के साथ कदम से कदम मिलाती हुई वॉक करती दिखाई दी थी.

जैसे-जैसे करण वीडियो में चल रहे थे ठीक वैसे ही देवी भी उन्हें फॉलो करती हुई दिखाई दी थी आपको बता दें कि बिपाशा सिल्वर स्क्रीन से पूरी तरह दूर होकर अपनी मदरहुड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं नवंबर 2022 में ही बिपाशा और करण ने शादी के 6 साल बाद बेटी देवी का स्वागत किया था वहीं बिपाशा की बेटी ने जन्म के बाद बेहद मुश्किलें भी झेली आखिर देवी के जन्म के तीसरे दिन यह पता जो चला था कि वह एक बड़ी बीमारी वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट यानी कि वीएसडी से पीड़ित इस बीमारी के चलते देवी के दिल में जन्म से ही दो छेद थे.

खुद बिपाशा ने बेटी की बीमारी का खुलासा एक्ट्रेस स्नेहा धूपिया के पॉडकास्ट में किया था बिपाशा ने बताया था मुझे बेटी के जन्म के तीसरे दिन बाद पता चला कि हमारी बेबी दिल में दो छेद के साथ पैदा हुई है यह बातें जानने के बाद हमारा दिमाग हिल गया था हम दोनों सुन पड़ गए थे लेकिन हमने ठान ली थी कि हम इस बात को परिवार के अन्य लोगों के साथ शेयर नहीं करेंगे.

मुझे पता था कि उसे ठीक होना होगा और मुझे यकीन था कि वह ठीक हो जाएगी जिसके बाद महज तीन महीने की देवी की सर्जरी करनी पड़ी यह ऑपरेशन 6 घंटों तक चला तब विपाशा और करण दोनों ही बुरी तरह डर गए थे हालांकि सर्जरी करने के बाद देवी पूरी तरह ठीक हो गई थी अब अगले ही महीने बिपाशा की लाली का दूसरा जन्मदिन भी आने वाला है जिसकी ग्रैंड और खास तैयारिया भी यह कपिल जरूर करेगा.

Leave a Comment